कराची : पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने एक चैनल से कहा कि पाकिस्तान और भारत के लिए सरकार के स्तर पर भी स्थिति मुश्किल है लेकिन आईसीसी इस मैच के लिए अधिक सक्रिय भूमिका निभा सकती है. बता दें कि आखिर में दो शीर्ष टीमें जून 2021 में इंग्लैंड में फाइनल खेलेंगी.
2008 के बाद से भारत ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया
उन्होंने कहा, ''आईसीसी को दखल देकर कुछ करना चाहिए क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के बिना टेस्ट चैंपियनशिप के कोई मायने नहीं हैं.' मुंबई में 2008 के आतंकी हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. दोनों देशों के बीच राजनयिक और राजनीतिक तनाव के कारण कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है.''