मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियाई फील्डरों ने पहली पारी में शुभमन गिल के कैच दो बार छोड़े. इसके अलावा उन्होंने कप्तान अजिंक्य रहाणे के भी कैच दो बार छोड़े. रहाणे ने इन जीवनदानों का फायदा उठाते हुए शतक जमाया था. भारत ने पहली पारी में 326 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया पर बढ़त ले ली थी.
उन्होंने कहा, "फील्डिंग में खराबी के लिए कोई आम वजह नहीं. भारत को भी गुलाबी गेंद के साथ यह समस्या हुई थी. कुछ कैच छूटे. मैं उन्हें खराब पल कहूंगा. नहीं जानता कि उस पल खिलाड़ी के दिमाग में क्या हुआ. क्या वो स्विच ऑन कर पाए या नहीं. हमारी तैयारियां अच्छी थीं. कई खिलाड़ियों ने शील्ड क्रिकेट और ए टीम के साथ मैच खेले हैं. इसलिए कोई बहाना नहीं है."