दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में कोई बदलाव नहीं - Adelaide TEST

29 नंवबर से एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में 1-0 से आगे है.

TEAM
TEAM

By

Published : Nov 28, 2019, 4:33 PM IST

एडिलेड :ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के साथ शुक्रवार से होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है. दोनों टीम के बीच होने वाला ये मैच दिन-रात टेस्ट मैच के रूप में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम पहला मैच पारी और पांच रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुई है.

मेजबान टीम ने हालांकि कैमरून ब्रेनक्रॉफ्ट और जेम्स पैटिंसन को मार्श शेफील्ड शील्ड में खेलने के लिए रिलीज कर दिया है.

टिम पेन
आईसीसी के नियमों के मुताबिक, किसी खिलाड़ी के चोटिल होने के बाद टीम सबस्टिटयूट के रूप में किसी दूसरे खिलाड़ी को शामिल कर सकती है.

ये भी पढ़े- राहुल को रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरूआत करनी चाहिए- वीवीएस लक्ष्मण

कप्तान टिम पेन ने पहले मैच की समाप्ति के बाद कहा था कि दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम के अंतिम एकादश में बदलाव करने की कोई जरूरत नहीं है.

ऑस्ट्रेलिया टीम :टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड वार्नर, जो बर्न्‍स, मार्नस लाबुशाने, स्टीवन स्मिथ, ट्रेविस हेड, मैथ्यू वेड, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड.

ABOUT THE AUTHOR

...view details