ढाका: दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने के समय बोनेर 74 और विकेटकीपर बल्लेबाज जोशुआ डा सिल्वा 22 रन पर खेल रहे थे. बोनेर ने पिछले सप्ताह पहले टेस्ट मैच में 86 रन बनाकर वेस्टइंडीज की जीत में अहम योगदान दिया था.
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने 47 रन का योगदान दिया जबकि उनके साथी सलामी बल्लेबाज जॉन कैम्पबेल ने 36 रन बनाए. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 66 रन जोड़े लेकिन बांग्लादेश की अनुशासित गेंदबाजी के सामने कैरेबियाई बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल सके.
लंच के बाद वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी लड़खड़ा गयी। कैम्पबेल लंच से पहले आउट होने वाले एकमात्र बल्लेबाज थे लेकिन इसके बाद कैरेबियाई टीम ने शायन मोजली (सात), ब्रेथवेट और पहले टेस्ट के नायक काइल मायर्स (पांच) के विकेट जल्दी गंवा दिए. मायर्स ने अपने पहले टेस्ट मैच में ही चौथी पारी में दोहरा शतक जड़कर इतिहास रचा था.
ये भी पढ़ें- जाफर ने सही काम किया, खिलाड़ियों को उनकी मेंटरशिप की याद आएगी : अनिल कुंबले
वेस्टइंडीज का स्कोर एक समय चार विकेट पर 116 रन था। इसके बाद बोनेर ने जिम्मेदारी संभाली. उन्होंने जेरमाइन ब्लैकवुड (28) के साथ पांचवें विकेट के लिये 62 रन की साझेदारी की. जोशुआ डा सिल्वा के साथ वह छठे विकेट के लिए अभी तक 45 रन जोड़ चुके हैं. बांग्लादेश की तरफ से ताइजुल इस्लाम और अबु जायेद ने दो – दो जबकि सौम्या सरकार ने एक विकेट लिया है.