दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

COVID-19 जांच नेगेटिव आने के बाद केकेआर अभ्यास सत्र से जुड़े नितीश राणा - kkr

राणा ने कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा जारी वीडियो में कहा, "अंत में मैं अब बाहर आ गया हूं और अब मैं बिलकुल ठीक हूं. अभ्यास का यह मेरा पहला दिन था और मैंने थोड़ी बल्लेबाजी भी की. केकेआर टीम के साथियों के साथ आज जुड़कर काफी खुश हूं."

nitish rana
nitish rana

By

Published : Apr 3, 2021, 6:55 PM IST

मुंबई :कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज नितीश राणा लगातार दूसरे दिन कोविड-19 जांच में नेगेटिव आने के बाद यहां अभ्यास सत्र में टीम के साथियों से जुड़ गए.

राणा मुंबई में पहुंचने के एक दिन बाद 22 मार्च को कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आये थे जिसके बाद इस 27 साल के खिलाड़ी का पृथकवास बढ़ाकर 12 दिन तक कर दिया गया.

बीसीसीआई द्वारा जारी दिशानिर्देशों के बाद राणा 11वें और 12वें दिन तक दो नेगेटिव जांच आने तक अपने कमरे में ही रूके रहे.

राणा ने कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा जारी वीडियो में कहा, "अंत में मैं अब बाहर आ गया हूं और अब मैं बिलकुल ठीक हूं. अभ्यास का यह मेरा पहला दिन था और मैंने थोड़ी बल्लेबाजी भी की. केकेआर टीम के साथियों के साथ आज जुड़कर काफी खुश हूं."

उन्होंने कहा, "कृपया एहतियात बरतिए और इसे (कोविड-19) को हलके में मत लीजिए. आपको नहीं पता कि आगे क्या होगा इसलिए अपना और अपने परिवार का ध्यान रखिए. सुरक्षित रहिए."

राणा ने संयुक्त अरब अमीरात में हुए आईपीएल के 2020 सत्र के 14 मैचों में 352 रन बनाए थे.

हाल में समाप्त हुई विजय हजारे ट्रॉफी वनडे में राणा दिल्ली के लिए सर्वाधिक रन जुटाने वाले खिलाड़ी रहे थे जिसमें उन्होंने सात मैचों में 66.33 के औसत से 398 रन बनाए.

यह भी पढ़ें- MCA ग्राउंड स्टाफ से संबंधित अंतिम कोविड रिपोर्ट सोमवार को आएगी

ये देखना होगा कि राणा 11 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सत्र के शुरुआती मुकाबले में केकेआर के लिए खेलने के लिए फिट होंगे या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details