हैदराबाद :कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी की. उन्होंने एक के बाद एक विकेट गंवा दिए. इसी बीच वन डाउन पर आए नितीश राणा की विकेट बहुत अनोखे तरीके से गया. वे रन आउट हो गए थे.
10 गेंदों पर 4 रन बना कर राहुल त्रिपाठी आउट हो गए जिसके बाद राणा ने एंट्री की. शुभमन गिल और नितीश राणा पावरप्ले में खेल रहे थे लेकिन फिर राणा अजीब ओ गरीब तरीके से रन आउट हो गए.