दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

राणा हुए अनोखे तरीके से रन आउट, एक ही छोर की ओर भागे शुभमन-नितीश! - Shubman Gill and nitish rana kkr

10 गेंदों पर 4 रन बना कर राहुल त्रिपाठी आउट हो गए जिसके बाद नितीश राणा ने एंट्री की. शुभमन गिल और नितीश राणा पावरप्ले में खेल रहे थे लेकिन फिर राणा अजीब ओ गरीब तरीके से रन आउट हो गए.

नितीश राणा
नितीश राणा

By

Published : Oct 10, 2020, 5:07 PM IST

हैदराबाद :कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी की. उन्होंने एक के बाद एक विकेट गंवा दिए. इसी बीच वन डाउन पर आए नितीश राणा की विकेट बहुत अनोखे तरीके से गया. वे रन आउट हो गए थे.

10 गेंदों पर 4 रन बना कर राहुल त्रिपाठी आउट हो गए जिसके बाद राणा ने एंट्री की. शुभमन गिल और नितीश राणा पावरप्ले में खेल रहे थे लेकिन फिर राणा अजीब ओ गरीब तरीके से रन आउट हो गए.

शुभमन गिल और नितीश राणा

केकेार की पारी के चौथे ओवर में अर्शदीप सिंह गेंदबाजी कर रहे थे. गिल ने फाइन लेग की ओर हिट किया और सिंगल लेने के लिए दौड़ने वाले थे लेकिन राणा अपनी ओर से निकल चुके थे और स्ट्राइकर एंड पर पहुंच गए. गिल और राणा, दोनों ही स्ट्राइकर एंड पर खड़े हो गए.

इयोन मोर्गन ने गिल के साथ कुछ अच्छे शॉट्स खेले लेकिन वो भी 24 रन बना कर आउट हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details