बैंगलुरू : विराट कोहली से बहस के बाद अंपायर नीजल लॉन्ग तहश में आ गए और अंपायर रूम के दरवाजे को जोर से लात मारी और दरवाजा तोड़ दिया. ये मैच 4 मई को खेला गया था. आपको बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ये काफी अहम मैच था. ये मैच जीत कर वे प्लेऑफ में पहुंच सकते थे.
वहीं, विराट सेना इस मैच में विजय हो कर सीजन का शानदार अंत करना चाहती थी. तभी अंपायर ने उमेश यादव की एक गेंद को नोबॉल करार दिया. टीवी रीप्ले में देखा गया कि अंपायर का निर्णय गलत था जिससे विराट कोहली गुस्से से लाल पीले हुए और बहस हो गई. लेकिन फिर भी अंपायर ने अपना फैसला नहीं बदला.
अंपायर के नोबॉल देने से गुस्सा हुए विराट कोहली मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सनराइजर्स हैदराबाद की पारी खत्म होते ही अंपायर लॉन्ज अपने साथी अंपायर के साथ पवेलियन में लौटे और गुस्से में अंपायर रूम के दरवाजे पर जोर से लात मारी. जिससे दरवाजा टूट गया.
यह भी पढ़ें- 'अफरीदी दिमाग से अभी भी 16 साल का है, लोगों को पता है मैंने अपने देश के लिए क्या किया'
इस बात की जानकारी कर्नाटक राज्य क्रिकेट असोसिएशन ने मैच रेफरी नारायम कुट्टी को दी थी. आपको बता दें कि लॉन्ज बाद में कर्नाटक क्रिकेट असोसिएशन से बात कर नुकसान के 5000 रुपये भी भरे थे. कर्नाटक क्रिकेट असोसिएशन के सचिव सुधाकर राव ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी. एक राज्य संघ होने के नाते हमारा ये फर्ज बनता है कि हम इसकी रिपोर्ट दें और इस बारे में सीओए को लिखें.