लखनऊ: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन अपने शानदार खेल के लिए जाने जाते हैं लेकिन हाल हीं में अफगानिस्तान के खिलाफ लखनऊ के अटल बिहारी वाजपई ईकाना स्टेडियम में खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज में निकोलस एक ऐसी हरकत करते कैमरे में कैद हो गए जिससे पूरे क्रिकेट जगत में सनसनी फैल गई है.
वनडे सीरीज के दूसरे मैच के दौरान पूरन गेंद से छेड़छाड़ करते कैमरे में कैद हो गए जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो वायरल हो गया. वीडियो में पूरन गेंद की चमक को खत्म करने के साथ - साथ अपने नाखूनों से गेंद की सीम को खराब करते नजर आ रहे हैं जो की साफ तौर पर बॉल टैम्परिंग का मामला दिखाई पड़ता है. हालांकि, पूरन की ये हरकत उस वक्त मैच के अधिकारियों को नहीं दिखी तो मैच जारी रहा और विंडीज ने 47 रन से जीत हासिल की. इसके अलावा वेस्टइंडीज ने वनडे सीरीज जीतकर 2014 के बाद पहली सीरीज अपने नाम की.आपको बता दें कि पिछले साल भी बॉल टैम्परिंग का मामला सभी के सामने आया था जब ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए टेस्ट मैच के दौरान गेंद से छेड़छाड़ करते कैमरून बेनक्रॉफ्ट पाए गए थे. इस मामले की जांच के बाद उस वक्त के कप्तान स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरून बेनक्रॉफ्ट को दोषी पाया गया था. इसके बाद इन पर कार्रवाई की गई थी जिसमें बेनक्रॉफ्ट को 9 महीने, स्मिथ और वॉर्नर को 1-1 साल का बैन झेलना पड़ा था.अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद पूरन से अगर पूछताछ होती है तो इस बार कैसे इस मसले को देखा जाएगा वो वक्त आने पर ही पता चल सकेगा.