ऑकलैंड: भारत और न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड वनडे के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली का गुस्सा एक बार फिर देखने को मिला. इस बार उनके गुस्से का शिकार अंपायर ब्रूस ऑक्सेनफॉर्ड हुए.
AUCKLAND ODI : नियम के खिलाफ जाकर निकोल्स ने लिया रिव्यू, अपांयर पर भड़के विराट - Nichols took a review by going against the rules
ऑकलैंड वनडे में कीवी बल्लेबाज हेनरी निकोल्स ने तय समय के बाद डीआरएस लिया जिसके बाद विराट कोहली अंपायर ब्रूस ऑक्सेनफॉर्ड पर गुस्सा हो गए.
AUCKLAND ODI
यह भी पढ़ें- T20I Tri-Series : मंधाना-शेफाली ने दिलाई भारत को जीत, टीम कंगारू को सात विकेट से हराया
हालांकि रीव्यू में गेंद ऑफ स्टंप्स से बाहर जा रही थी, लेकिन यह अंपायर्स कॉल थी तो निकोल्स को आउट होना ही पड़ा. इससे पहले हेनरी और मार्टिन गप्टिल ने पहले विकेट के लिए 16.5 ओवर में 93 रन जोड़े थे. हेनरी ने 59 गेंदों में 5 चौके की मदद से 41 रन बनाए.
Last Updated : Feb 29, 2020, 3:34 PM IST