दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND VS NZ: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का किया फैसला - भारत और न्यूजीलैंड

पांच टी20 मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारत इस सीरीज में 2-0 से आगे है.

TOSS
TOSS

By

Published : Jan 29, 2020, 12:08 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 9:31 AM IST

हेमिल्टन: भारत और न्यूजीलैंड के बीच हेमिल्टन के सिडन पार्क में खेले जा रहे तीसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी को चुना है.

विराट कोहली और केन विलियमसन
भारत इस पांच टी20 मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है. दोनों ही टीमों के लिए मैच बेहद महत्वपूर्ण है. यदि टीम इंडिया न्यूजीलैंड को हराने में कामयाब हो जाती है तो इस सीरीज पर उनका कब्जा हो जाएगा.

लेकिन न्यूजीलैंड को भी इस मैच में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी क्योंकि इस मैच को गवांने का मतलब उनके लिए ये सीरीज हार जाना है. न्यूजीलैंड टीम में एक बदलाव हुआ है उन्होंने स्कॉट कुगलेइजन को टीम में शामिल किया है जबकि भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं है.

टीम इंडिया

ये भी पढ़े- IND vs NZ: तीसरे टी20 मैच से पहले अलग अंदाज में टीम इंडिया ने की प्रैक्टिस, देखिए VIDEO

यदि भारतीय टीम हेमिल्टन में जीत दर्ज कर पाती है तो ये भारत की न्यूजीलैंड में पहली टी20 सीरीज जीत होगी.

केएल राहुल

पहले मैच में भारत ने 204 रनों के बड़े लक्ष्य को भी 6 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया था. दूसरे मैच में मेजबान कीवी टीम को भारतीय तेज गेंदबाजों ने मात्र 132 रनों पर ही रोक दिया था और आसानी से जीत दर्ज कर ली थी.भारत के लिए अभी तक केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की है. उन्होंने 2 मैचों में 146.75 की स्ट्राइक से 113 रन बनाए हैं. यदि गेंदबाजी की बात की जाए तो भारत के रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए हैं.

टीम इंडिया

टीमें:

भारत: रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह.

न्यूजीलैंड: मार्टिन गुप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, रॉस टेलर, टिम सीफर्ट, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, स्कॉट कुगलेइजन, ईश सोढ़ी, हामिश बेनेट.

Last Updated : Feb 28, 2020, 9:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details