वेलिंग्टन : न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के साथ 14 अगस्त से होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपने खिलाड़ियों के जर्सी नंबर की घोषणा कर दी है. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर इसकी घोषणा की. इसमें उन खिलाड़ियों के जर्सी नंबर भी शामिल हैं, जो 200 वनडे मैच खेलने के बाद संन्यास ले चुके हैं.
कीवी टीम ने टेस्ट सीरीज के लिए नंबरों की भी घोषणा की है. दोनों देशों के बीच होने वाली ये टेस्ट सीरीज आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का भी हिस्सा है.
इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया, पहले ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की शुरूआत कर चुके हैं, जहां दोनों टीमों के खिलाड़ी अपनी जर्सी पर नंबर के साथ खेल रहे हैं.