दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

NZ vs SL Highlights: कीवियों ने श्रीलंका को 10 विकेट से रौंदा - विश्वकप2019

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 29 ओवर में 136 रन बनाकर सिमट गई है. इस मैच में श्रीलंका के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके.

nz

By

Published : Jun 1, 2019, 5:31 PM IST

Updated : Jun 1, 2019, 8:55 PM IST

कार्डिफ : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने शनिवार को सोफिया गार्डन्स मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका को 10 विकेट से हरा दिया.

मैच हाइलाइट्स
न्यूजीलैंड ने मैट हेनरी के नेतृत्व में अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बूते टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही श्रीलंका को 136 रनों पर समेट दिया और फिर जीत के लिए जरूरी रन 16.1 ओवरों में बिना विकेट खोए बना लिए.

न्यूजीलैंड के लिए मार्टिन गुप्टिल ने नाबाद 73 और कोलिन मुनरो ने नाबाद 58 रन बनाए गुप्टिल ने 51 गेंदों का सामना कर आठ चौके और दो छक्के लगाए जबकि मुनरो ने 47 गेंदों पर छह चौके और एक छक्का जड़ा.

कोलिन मुनरो

इससे पहले, श्रीलंका की टीम 29.2 ओवरों का सामना कर सकी. उसकी ओर से कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने सबसे अधिक नाबाद 52 रन बनाए जबकि कुशल परेरा ने 29 और थिसिरा परेरा ने 27 रनों का योगदान दिया. न्यूजीलैंड की ओर से हेनरी और लॉकी फग्र्यूसन ने तीन-तीन विकेट लिए.

न्यूजीलैंड:केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, रॉस टेलर, कोलिन डि ग्रैंडहोम, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, टॉम लाथम, कोनिल मुनरो, जिमी नीशाम, मिशेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट.

श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरू थिरिमाने, कुशल परेरा (विकेटकीपर), एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, इसुरु उदाना, थिसारा परेरा, जीवन मेंडिस, कुशल मेंडिस, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल.

Last Updated : Jun 1, 2019, 8:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details