बेनोनी (दक्षिण अफ्रीका) :साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर-19 विश्व कप के एक मैच में ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया. वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड टीम के बीच क्वॉर्टरफाइनल मैच खेला गया था जिसमें विंडीज बल्लेबाज किर्क मैकेंजी रिटायर्ड हर्ट हो गए थे और मैदान से बाहर चले गए थे लेकिन आखिरी में वे एक बार फिर बल्लेबाजी करने उतरे थे.
रिटायर्ड हर्ट हुआ विंडीज का बल्लेबाज तो कीवी खिलाड़ियों ने दिया सहारा, देखें दिल छू लेने वाला Video - kirk mckenzie
अंडर-19 विश्व कप के क्वॉर्टरफाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने वंडीज को हराया और सेमीफाइनल में जगह बनाई. इस मैच में एक खास लम्हा देखने को मिला जब चोटिल विंडीज बल्लेबाज किर्क मैकेंजी को दो कीवी खिलाड़ी कंधे पर उठा कर मैदान से बाहर ले गए थे.
kirk mckenzie
यह भी पढ़ें- AUSTRALIAN OPEN: मुगुरुजा सेमीफाइनल में, हालेप से होगा मुकाबला
न्यूजीलैंड की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए नियमित अंतराल में विकेट गंवाए और 34.5 ओवर में उसका स्कोर आठ विकेट पर 153 रन था. क्लार्क और फील्ड ने यहीं से जिम्मेदारी संभाली और 86 रन की अटूट साझेदारी करके न्यूजीलैंड का स्कोर 49.4 ओवर में आठ विकेट पर 239 रन तक पहुंचाया.
Last Updated : Feb 28, 2020, 11:54 AM IST