दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

न्यूजीलैंड टीम को MCC स्प्रिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड से किया गया सम्मानित - NEWZEALAND CRICKET TEAM WON SPIRIT OF CRICKET AWARD

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में शानदार खेल भावना दर्शाने के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को स्प्रिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड से स्ममानित किया गया है.

HONORED
HONORED

By

Published : Dec 3, 2019, 5:12 PM IST

मेलबर्न : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को एमसीसी के क्रिस्टोफर मार्टिन-जेनकिंस स्प्रिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड (बेहतरीन खेल भावना) 2019 का अवॉर्ड दिया गया है. किवी टीम को ये पुरस्कार इसी साल विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ दिखाई गई खेल भावना के कारण दिया गया है.

लॉर्ड्स मैदान पर 14 जुलाई को खेले गए फाइनल में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को ज्यादा बाउंड्रीज लगाने के कारण मात दी थी. हार के बाद केन विलियम्सन की कप्तानी वाली टीम ने शानदार खेल भावना, इंसानियत और निस्वार्थ भावना का परिचय दिया था.

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के दौरान न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

एमसीसी के अध्यक्ष कुमार संगाकारा ने कहा, "न्यूजीलैंड इस अवार्ड की सही मायने में हकदार थी। इस तरह की लड़ाई में उन्होंने शानदार खेल भावना का परिचय दिया था."

ये भी पढ़े- टेलर का तूफानी रिकॉर्ड, 35 की उम्र में न्यूजीलैंड के लिए बनाए सबसे तेजी से 7000 टेस्ट रन

उन्होंने कहा, "ये उनकी टीम का चरित्र ही था जो मैच के बाद भी लंबे समय तक उनके द्वारा खेली गई क्रिकेट के लिए हमेशा याद किया जाएगा. हम अभी भी खेल भावना की बात कर रहे हैं। उनका काम इस सम्मान का पूरी तरह से हकदार है."

न्यूजीलैंड को जिस नियम से हार मिली थी उसे आईसीसी ने बाद में हटा दिया था और उस नियम की भी काफी आलोचना की गई थी. लेकिन न्यूजीलैंड टीम के सभी खिलाड़ी ने फैसले का सम्मान किया था और उसे मंजूर किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details