दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को दूसरे टी20 मैच में 4 विकेट से हराकर सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त

न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है. इस मैच में टिम साउदी को मैन ऑफ द मैच चुना गया. साउदी ने 18 रन देकर 2 विकेट चटकाए.

blackcaps

By

Published : Sep 3, 2019, 11:33 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 8:58 AM IST

पल्लेकल : कोलिन डि ग्रैंडहोम (59) और टॉम ब्रूस (53) की अर्धशतकीय पारियों से न्यूजीलैंड ने दूसरे टी20 मुकाबले में दो गेंद शेष रहते श्रीलंका को चार विकेट से हरा दिया.

दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी हुई और इस जीत से न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 161 रन बनाए जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 19.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाकर जीत दर्ज की.

न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ओवर में ही सलामी बल्लेबाज कोलिन मुनरो (13) आउट हो गए वे अकीला धनंजय की गेंद पर कैच आउट हुए.

कोलिन डि ग्रैंडहोम
धनंजय ने इसके बाद अपने दूसरे ओवर में तीन गेंद के अंदर स्कॉट कगीलेन (08) और टिम सीफर्ट (15) को चलता कर न्यूजीलैंड को दबाव में ला दिया. धनंजय ने चार ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट लिए. इसके बाद ग्रैंडहोम और ब्रूस शतकीय साझेदारी कर टीम को जीत के करीब ले गए.इस साझेदारी को ने ग्रैंडहोम को आउट कर तोड़ा, ग्रैंडहोम ने 46 गेंद में दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 59 रन बनाये. ब्रूस ने 53 गेंद की पारी में तीन चौके लगाए. 19वें ओवर में उनकी मांसपेशियों मे खिंचाव आ गया और 20वें ओवर की पहली गेंद पर वह रन आउट हो गए.अगली गेंद पर डेरेल मिशेल भी आउट हो गए लेकिन हसरंगा डि सिल्वा के इस ओवर की अगली दो गेंद पर छक्का और चौका लगाकर मिशेल सैंटनर ने न्यूजीलैंड को मैच जिता दिया.
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी के लिए उतरी श्रीलंकाई टीम को पहला झटका पांचवें ओवर में सेथ रेंस ने दिया जिन्होंने कुसल मेंडिस (26) को कप्तान टिम साउदी के हाथों कैच कराया. आठ गेंद बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज कुसल परेरा (11) भी ईश सोढ़ी का शिकार बने.

यह भी पढ़े- Video : विंडीज की बर्बादी पर झूमते नजर आए रोहित शर्मा के जमैकन फैंस

अविष्का फर्नांडो (37) और विकेटकीपर निरोशन डिकवेला (39) इसके बाद पारी को संभाला. दोनों अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे लेकिन उनके बीच 68 रन साझेदारी कर सम्मानजनक स्कोर की नींव रखी चार गेंद के अंदर दोनों बल्लेबाजों के आउट होने से टीम बैकफुट पर आ गई.

फर्नांडो ने साउदी की गेंद पर आउट होने से पहले 25 गेंद की पारी में 3 चौके और 1 छक्का लगाया.

निरोशन डिकवेला रेंस का दूसरा शिकार बने. उन्होंने 30 गेंद में 3 चौके और 1 छक्का लगाया. शनाका जयसूर्या ने हाथ खोलना शुरू किया ही था कि साउदी ने उन्हें पविलियन की राह दिखा दी. उन्होंने 13 गेंद में 20 रन बनाए.

Last Updated : Sep 29, 2019, 8:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details