क्राइस्टचर्च:भारत और न्यूजीलैंड के बीच हेग्ले ओवल में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को 7 विकेट से हारकर सीरीज 2-0 से जीत ली है. भारत को लगभग 8 साल बाद टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है. आखिरी बार साल 2011-12 में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्लीन स्वीप होना पड़ा था.
भारत को 5 लगातार सीरीज जीत के बाद ये हार मिली है. साथ ही टेस्ट चैंपियनशिप के अंतरगत भारत की ये पहली सीरीज हार है.
न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए 132 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे मेजबान टीम ने 7 विकेट शेष रहते ही हासिल कर लिया.
भारत ने पहली पारी में 242 रन बनाए थे. जिसके जवाब में कीवी टीम ने अपनी पहली पारी में 235 रन बनाए थे और भारत को 7 रन की बढ़त मिली थी. लेकिन भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में न्यूजीलैंड पर पर दवाब नहीं बना सका और अपनी दूसरी पारी में केवल 124 रन ही बना सकी.
टॉम ब्लंडेल का दूसरी पारी में प्रदर्शन इसके बाद 132 रन के लक्ष्य को हासिल करने उतरी कीवी टीम ने तीसरे दिन के दूसरे सत्र में ही जीत दर्ज कर ली. कीवी टीम के गेंदबाजों ने अपनी शानदार गेंदबाजी से भारतीय टीम को मैच में हावी नहीं होने दिया पहली पारी में अपने करियर का दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे काइल जेमिसन ने 5 विकेट चटकाए थे.
साथ ही टीम साउदी और बोल्ट ने 2-2 विकेट लिए थे. वहीं दूसरी पारी में भारतीय पारी को टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट ने बड़ा बनने नहीं दिया.
कप्तान कोहली के लिए ये सीरीज बेहद निराशाजनक रही. इस मैच की पहली और दूसरी पारी मिलाकर कोहली ने केवल 17 रन बनाए हैं. इस पूरी सीरीज में कोहली ने महज 38 रन बनाए.
भारतीय टीम के लिए टेस्ट सीरीज के अलावा भी ये दौरा अच्छा नहीं रहा. भारत ने भले ही टी20 सीरीज में मेजबान टीम को 5-0 से मात दी हो लेकिन वनडे सीरीज में भारतीय टीम को 3-0 से जबकि टेस्ट सीरीज में भी भारत को वाइटवॉश का सामना करना पड़ा है.