क्राइस्टचर्च :भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 फरवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए मेजबान न्यूजीलैंड टीम का ऐलान हो गया है. इस टीम में एक नया नाम जुड़ गया है. तेज गेंदबाज कायले जैमीसन को पहली बार वनडे टीम में मौका दिया गया है. इतना ही नहीं, जैमीसन के अलावा दो अन्य खिलाड़ियों को भी लगभग तीन साल बाद वनडे टीम में चुना गया है.
भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की ODI टीम का हुआ ऐलान, ये खतरनाक तेज गेंदबाज करेगा डेब्यू - भारत और न्यूजीलैंड
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम कीवी ने अपने स्क्वैड का ऐलान कर दिया है. इस टीम में एक नया नाम भी शामिल है. गेंदबाज कायले जैमीसन न्यूजीलैंड के लिए वनडे डेब्यू कर सकते हैं.
![भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की ODI टीम का हुआ ऐलान, ये खतरनाक तेज गेंदबाज करेगा डेब्यू newzealand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5894367-thumbnail-3x2-jpg.jpg)
newzealand
यह भी पढ़ें- Australian Open: 50वीं बार फेडरर के सामने होंगे जोकोविच, आज होगी सेमीफाइनल में कांटे की टक्कर
भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की वनडे टीम : केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोलस, टॉम ब्लंडैल, कोलिन डिग्रैंडहोम, जिम्मी नीशम, रोस टेलर, हैमिश बेनेट, कायले जैमीसन, स्कॉट कुग्लेन, टॉम लाथम (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी (पहले वनडे के लिए) और टिम साउदी.
Last Updated : Feb 28, 2020, 12:44 PM IST