दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ICC के अंपायर पैनल में शामिल हुए केएन अनंथापदमानाभन, जताई खुशी - केएन अनंथापदमानाभन news

केरल के पूर्व लेग स्पिनर केएन अनंथापदमानाभन को आईसीसी के अंतरराष्ट्रीय अंपायरों के पैनल में शामिल किया गया है. अनंथापदमानाभन ने इस बात पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि उनके लिए यह एक सपना सच होने जैसा है.

K.N. Ananthapadmanabhan
K.N. Ananthapadmanabhan

By

Published : Aug 11, 2020, 11:08 AM IST

नई दिल्ली:केरल के पूर्व लेग स्पिनर केएन अनंथापदमानाभन को आईसीसी के अंतरराष्ट्रीय अंपायरों के पैनल में जगह मिली है. मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इस पैनल में केएन अनंथापदमानाभन चौथे भारतीय होंगे और वह नितिन मेनन के आईसीसी के एलिट पैनल में जाने के बाद खाली पड़े स्थान को भरेंगे.

उनके अलावा इस अंतरराष्ट्रीय पैनल में भारत से सी. शम्सुद्दीन, अनिल चौधरी और वीरेंद्र शर्मा शामिल हैं.

अनिल चौधरी

केएन अनंथापदमानाभन ने लगभग हर घरेलू टी-20 मैच में अंपायरिंग की है जिसमें आईपीएल, इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेले गए मैच, महिला लिस्ट-ए मैच और टी-20 मैच शामिल हैं.

अनंथापदमानाभन ने इस बात पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि उनके लिए यह एक सपना सच होने जैसा है.

केएन अनंथापदमानाभन

उन्होंने कहा, "इसका मैं लंबे समय से इंतजार कर रहा था और मुझे पता था कि मैं इसे प्राप्त करूंगा और अब मैं बहुत खुश हूं. मैं देश के लिए खेलने को मिस किया. देश के सबसे महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने अपना दबदबा कायम किया. हमने लगभग एक खेला उसी समय और मैं देश के लिए खेलने में असफल रहा."

आईसीसी

उन्होंने आगे कहा, "काफी अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाने हैं और मुझे उम्मीद है कि मैं उन मैचों में से एक में रहूंगा. मुझे पता था कि मैं इसमें जगह बनाऊंगा क्योंकि मुझे आईसीसी द्वारा अपने कौशल का को निखारने के लिए काफी मौके दिए गए थे."

बता दें कि अंपायरिंग में आने से पहले केएन अनंथापदमानाभन ने केरल के लिए 105 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1988-89 से की थी और 2003-04 तक वह खेले थे.

केएन अनंथापदमानाभन

वह अपने राज्य के पहले खिलाड़ी थे जिसने रणजी ट्रॉफी में 2000 रन बनाने के साथ-साथ 200 विकेट भी लिए थे. वह 1998 में मेहमान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंडिया-ए की तरफ से भी खेले थे. उन्होंने उस मैच में स्टीव वॉ, रिकी पोंटिंग और डैरेन लैहमन के विकेट लिए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details