हैदराबाद :केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड टीम को मेजबान इंग्लैंड के हाथों खिताबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. जिसके कारण कीवी टीम का विश्व विजेता बनने का सपना एक बार फिर टूट गया. मैकमिलन कीवी टीम के बैटिंग कोच थे.
मैकमिलन ने इस बात की पुष्टि की है कि वे अपना कार्यकाल बढ़ाने के पक्ष में नहीं हैं. मैकमिलन ने ट्वीट के जरिए कहा कि, 'मेरा कार्यकाल न्यूजीलैंड टीम के साथ समाप्त हो गया है, मुझे खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के साथ काम करके गर्व है. ये एक खास समूह है जो खेल भावना को ध्यान में रखते हुए क्रिकेट में नई उंचाइयों को छुएगा'.