दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

न्यूजीलैंड के बैटिंग कोच क्रेग मैकमिलन का कार्यकाल हुआ खत्म, Tweet करके ये लिखा - क्रिकेट

विश्वकप 2019 के फाइनल मैच के खत्म होने के साथ ही क्रेग मैकमिलन का न्यूजीलैंड टीम के बैटिंग कोच के तौर पर सफर भी समाप्त हो गया है.

Craig mcmillan

By

Published : Jul 21, 2019, 9:06 PM IST

हैदराबाद :केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड टीम को मेजबान इंग्लैंड के हाथों खिताबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. जिसके कारण कीवी टीम का विश्व विजेता बनने का सपना एक बार फिर टूट गया. मैकमिलन कीवी टीम के बैटिंग कोच थे.

मैकमिलन ने इस बात की पुष्टि की है कि वे अपना कार्यकाल बढ़ाने के पक्ष में नहीं हैं. मैकमिलन ने ट्वीट के जरिए कहा कि, 'मेरा कार्यकाल न्यूजीलैंड टीम के साथ समाप्त हो गया है, मुझे खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के साथ काम करके गर्व है. ये एक खास समूह है जो खेल भावना को ध्यान में रखते हुए क्रिकेट में नई उंचाइयों को छुएगा'.

क्रेग मैकमिलन का टवीट

बीपीएल में ढाका डायनामाइट्स के लिए खेलेंगे इयोन मोर्गन

मैकमिलन ने कीवी टीम के लिए 55 टेस्ट और 197 वनडे मैच खेले थे. उन्हें न्यूजीलैंड के बेहतरीन खिलाड़ियों में गिना जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details