दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

AUSvsNZ: न्यूजीलैंड महिला टीम की ऑस्ट्रेलिया पर 13 मैच बाद पहली जीत - Brisbane

तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले दो मुकाबलों में हार झेलने के बाद न्यूजीलैंड ने अंतिम मैच में मेजबान टीम को पांच विकेट से शिकस्त दी है.

kerr
kerr

By

Published : Sep 30, 2020, 4:06 PM IST

ब्रिस्बेन: एमिलिया केर के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड ने बुधवार को यहां तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया.

न्यूजीलैंड की टीम ने इस तरह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 13 मैच गंवाने के बाद पहली जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया ने पहले दोनों टी20 मैच जीतकर सीरीज पहले ही अपने नाम कर दी थी.

पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 17 रनों से हराया था. वहीं दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड महिला टीम पर आठ विकेट से जीत दर्ज की थी.

एमिलिया केर

तीसरे मुकाबले में एमिलिया ने पहले गेंदबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया और चार ओवर में 18 रन देकर दो विकेट लिए. इससे ऑस्ट्रेलिया की टीम सात विकेट पर 123 रन ही बना पाई. उसकी तरफ से एशलीग गार्डनर ने सर्वाधिक 29 रन बनाए.

इसके बाद एमिलिया ने अंतिम क्षणों में दस गेंदों पर तीन चौकों की मदद से नाबाद 18 रन बनाए जिससे न्यूजीलैंड ने 19.3 ओवर में पांच विकेट पर 125 रन बनाकर जीत दर्ज की. उसकी तरफ से एमी सैटरवेट ने सर्वाधिक 30 रन का योगदान दिया.

एमिलिया केर

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इससे पहले पिछले सात टी20 और छह एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच जीते थे. इन दोनों टीमों के बीच अब शनिवार से ब्रिस्बेन में ही तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details