क्राइस्टचर्च: न्यूजीलैंड महिला टीम की तेज गेंदबाज लिआ ताहुहु चोटिल होने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गई हैं. ताहुहु को इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ मंगलवार को खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान चोट लगी थी.
न्यूजीलैंड महिला टीम के कोच बोब कार्टर ने कहा, "ताहुहु के चोटिल होने की खबर दुखद है और उनका सीरीज से बाहर होना टीम के लिए झटका है. हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं."