दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने भारत को दूसरे टी-20 में भी हराया - cricket team

ऑकलैंड: न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को ईडन पार्क मैदान में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत को चार विकेट से हरा दिया. इसी के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है.

मैच का नज़ारा

By

Published : Feb 8, 2019, 6:37 PM IST

न्यूजीलैंड की गेंदबाजों ने पहले भारत को 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 135 रनों पर सीमित कर दिया. इसके बाद इस आसान से लक्ष्य को आखिरी गेंद तक चले मैच में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया.

सुजी बेट्स ने 62 रन बनाए
मेजबान टीम के लिए सुजी बेट्स ने 62 रन बनाए. कप्तान एमी सेटर्थवर्ट ने 23 रनों की पारी खेली। कैटी मार्टिन ने 13 रन बनाए. इससे पहले, भारत के लिए जेम्मिाह रोड्रिगेज ने 72 रन बनाए. वहीं स्मृति मंधाना ने 36 रन बनाए.

जेम्मिाह रोड्रिगेज की दमदार बैटिंग
रोड्रिगेज ने अपनी पारी में 53 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और एक छक्का लगाया.इन दोनों के अलावा भारत की कोई और बल्लेबाज दहाई के आंकड़े में नहीं पहुंच सकी. न्यूजीलैंड के लिए रोजमैरी माइरा ने दो विकेट अपने नाम किए. सोफी डेविने, एमेलिया केर, लेघ कास्परेक ने एक-एक विकेट लिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details