हैदराबाद : पाकिस्तान के कप्तान शादाब खान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. कप्तान शादाब खान के 42 रनों की बदौलत पाकिस्तान की टीम 39 रनों पर पांच विकेट खोने के बाद न्यूजीलैंड के सामने 153 रनों का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा.
पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के सामने रखा 154 रनों का लक्ष्य - Jacob Duffy
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 153 रन बनाए हैं.
पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही. अब्दुल्ला शफीक बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 17 रन बनाए. हैदर अली ने तीन और मोहम्मद हफीज बिना रन बनाए आउट हुए. खुशदिल शाह 20 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हुए. इमाद वसीम ने 19 रन की पारी खेली.
जैकब डफी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर रहे हैं. उन्होंने चार विकेट झटके. स्कॉट ने तीन विकेट लिए. आपको बता दें कि बाबर आजम के चोटिल होने के कारण शादाब पाकिस्तान टीम की कप्तानी कर रहे हैं. न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी भी पहली बार मिशेल सेंटनेर करेंगे.