दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

श्रीलंका दौरे के लिए न्यूजीलैंड टीम हुआ ऐलान, चार स्पिनरों को मिली जगह - श्रीलंका

न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है.

NewZealand

By

Published : Jul 29, 2019, 3:18 PM IST

वेलिंग्टन : न्यूजीलैंड ने श्रीलंका में होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम में चार स्पिनरों को जगह दी है. इस सीरीज के साथ कीवी टीम अपना टेस्ट चैम्पियनशिप अभियान शुरू करेगी. सीरीज का पहला टेस्ट मैच 14 अगस्त से गॉल में खेला जाएगा.

मिशेल सैंटनर की वापसी

कीवी टीम में इस दौरे के लिए लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिनर अजाज पटेल और ऑफ स्पिनर विल सोमरविले की वापसी हुई है जबकि मिशेल सैंटनर और टॉड एस्टल को भी टीम में शामिल किया गया है. मिशेल सैंटनर ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला दिसंबर 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. जिसके बाद वो चोट की वजह से टीम से बाहर रहे.

न्यूजीलैंड टेस्ट क्रिकेट टीम के खिलाड़ी

कीवी टीम के कोच गैरी स्टीड ने कहा है कि हाल ही में श्रीलंका दौरा करने वाली इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीकी टीमों के प्रदर्शन के देखते हुए चार स्पिनरों के साथ श्रीलंका जाने का फैसला किया गया है. टीम में ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, नील वेगनर और कोलिन दे ग्रैंडहोम के रूप में चार तेज गेंदबाज हैं। टॉम बंडेल विकेटकीपर और बैटिंग कवर के रूप में रहेंगे.

छिन सकती है सरफराज की कप्तानी

टीम : केन विलियम्सन (कप्तान), टॉड एस्टल, टॉम बंडेल, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन दे ग्रैंडहोम, टॉम लाथम, हेनरी निकोल्स, अजाज पटेल, जीत रावल, विल समरविले, मिशेल सैंटनर, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वेगनर और बीजे वॉटलिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details