दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

न्यूजीलैंड टीम की बल्लेबाजी चिंता का विषय नहीं है: कास्पेरेक - cricket news

लेग कास्पेरेक ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि बल्लेबाजी हमारे लिए चिंता का विषय है. हां, हमारी बल्लेबाज जिस तरह से आउट हुईं उसे देखकर वे थोड़ी बहुत निराश होंगी, लेकिन अभ्यास में वो लोग गेंद को अच्छे से मार रही हैं और हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास विश्व की नंबर-1 और नंबर-2 बल्लेबाज हैं."

newzealand cricket team
newzealand cricket team

By

Published : Mar 1, 2020, 9:57 AM IST

Updated : Mar 3, 2020, 1:05 AM IST

मेलबर्न: न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी लेग कास्पेरेक टीम की बल्लेबाजों को लेकर चिंतित नहीं हैं और उनका मानना है कि टीम अब जब अपने अगले मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने उतरेगी तो उनकी बल्लेबाज आगे रहकर अपने काम को अंजाम देंगी.

न्यूजीलैंड ने शनिवार को बांग्लादेश को बेशक 17 रनों से हरा दिया, लेकिन इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम 91 रनों पर ही ढेर हो गई थी. गेंदबाजों ने हालांकि टीम को जीत दिलाई.

लेग कास्पेरेक

मैच के बाद कास्पेरेक ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि बल्लेबाजी हमारे लिए चिंता का विषय है. हां, हमारी बल्लेबाज जिस तरह से आउट हुईं उसे देखकर वे थोड़ी बहुत निराश होंगी, लेकिन अभ्यास में वो लोग गेंद को अच्छे से मार रही हैं और हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास विश्व की नंबर-1 और नंबर-2 बल्लेबाज हैं."

लेग कास्पेरेक

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में एक अच्छी बात ये रही कि हमने जो लाइन पार कर ली जो करनी चाहिए थी."

ये भी पढ़ें- पैट कमिंस ने वनडे करियर में पूरे किए 100 विकेट, बनाया ये शानदार रिकॉर्ड

कास्पेरेक ने कहा, "आप चाहते हो कि आपके बड़े खिलाड़ी बड़े मैचों में चलें इसलिए उम्मीद है कि सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच में वे ऐसा कर सकेंगी."

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

न्यूजीलैंड का इस विश्वकप में अभीतक का प्रदर्शन अच्छा रहा है उन्हें तीन मैचों में से 2 में जीत हासिल हुई है और वे चार अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे पायदान पर हैं.

न्यूजीलैंड का टी20 विश्वकप में प्रदर्शन

न्यूजीलैंड ने अपना पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला था जिसमें उन्हें 7 विकेट से जीत मिली थी. जबकि दूसरे मैच में उन्हें भारत के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 3 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.

अपने तीसरे मैच में बांग्लादेश को हराकर कीवी टीम ने इस टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज की थी.

Last Updated : Mar 3, 2020, 1:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details