वेलिंग्टन: भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार से टेस्ट सीरीज का आगाज होना है. ये सीरीज जीतकर भारतीय टीम टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी पकड़ और मजबूत करना चाहेगी. वहीं न्यूजीलैंड भी अपने घरेलू मैदान पर भारत को मात दे चैंपियनशिप में अपनी स्थिति बहतर करना चाहेगी.
न्यूजीलैंड की पिच ज्यादातार तेज गेंदबाजों को मदद करने के लिए जानी जाती है और न्यूजीलैंड के पास बोल्ट और साउदी जैसे कई विश्व सतरीय तेंज गेंदबाज है. इनके अलावा एक खतरनाक गेंदबाज मेजबान टीम के साथ और जुड़ गया है. मैट हेनरी को नील वेगनर के जगह न्यूजीलैंड टीम में शामिल किया गया है. हेनरी ने न्यूजीलैंड को वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत पर जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.
नील वैगनर पहली बार पिता बनने जा रहे हैं. वेगनर की की पत्नी जल्द ही मां बनने वाले हैं. वेगनर ऐसे समय पर उनके साथ रहना चाहते हैं. इस कारण वह अभी तक हैमिल्टन नहीं पहुंचे है जहां दोनों टीमों को पहला मैच खेलना है.
मैट हेनरी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में अंतिम टेस्ट मैच खेले थे, लेकिन उन्हें भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम में शामिल नहीं किया गया था. हैनरी चोट की वजह से भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में खेल नहीं पाए थे.
भारत ने पांच टी20 मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड का 5-0 से सफाया किया था. न्यूजीलैंड ने इसका बदला लेते हुए भारत का 3 इंटरनेशनल वनडे मैचों की सीरीज में भारत का सफाया किया था. तीन या ज्यादा वनडे मैचों की सीरीज में भारत को तीन दशक बाद इस शर्मनाक स्थिति से गुजरना पड़ा था.