दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जल्द ही कोरी एंडरसन USA के लिए खेलेंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट? - usa cricket

कोरी एंडरसन ने आखिरी बार न्यूजीलैंड की जर्सी साल 2018 में पहनी थी.

कोरी एंडरसन
कोरी एंडरसन

By

Published : Dec 4, 2020, 10:47 AM IST

हैदराबाद : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर कोरी एंडरसन अब यूएसए की टीम की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए नजर आ सकते हैं. यूएसए के भर्ती अभियान के बाद में टीम का हिस्सा हो सकते हैं. यूएसए को 2019 में वर्ल्ड क्रिकेट लीग डिविजन टू के बाद वनडे स्टेटस मिल गया था.

यह भी पढ़ें- 2021 में श्रीलंका और 2022 में पाकिस्तान करेगा एशिया कप की मेजबानी : PCB

यूएसए और उनका कमर्शियल पार्टनर एसीई अपनी टीम में पेशेवर खिलाड़ियों को लाने की कोशिश कर रहे हैं. इसमें कोरी के अलावा पाकिस्तान के बाएं हाथ के बल्ले समी अस्लम का भी नाम है. तीन साल यूएसए में रहने के बाद ये खिलाड़ी यूएसए का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर सकते हैं.

यूएसए क्रिकेट के सीईओ ईयान हिग्गन्स ने कहा, "हम क्रिकेट गेम्स जीतना चाहते हैं. वर्ल्ड टी-20 में क्वॉलीफाई करना चाहते हैं, विश्व कप के लिए क्वॉलीफाई करना चाहते हैं. हम क्रिकेट मैच जीतना चाहते हैं."

कोरी एंडरसन

गौरतलब है कि एंडरसन ने आखिरी बार 2018 में टी-20 मैच के दौरान काली जर्सी पहनी थी. ये मैच उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. कोविड-19 के दौरान उन्होंने अपना ज्यादातर समय अपनी टेक्सस में मंगेतर मैरी शैमबर्गर के साथ बिताया था.

एंडरसन ने इस साल न्यूजीलैंड में घरेलू क्रिकेट भी नहीं खेला. उन्होंने पिछले साल ऑकलैंड के लिए सुपर स्मैश खेला था. 2014 में उन्होंने वनडे में सबसे तेज शतक जमाया था. उन्होंने 36 गेंदों में 100 रन बना दिए थे. फिर साल 2015 में एबी डिविलियर्स ने उनका ये रिकॉर्ड तोड़ दिया था.

यह बी पढ़ें- नीशम ने अपने कप्तान को किया ट्रोल, दोहरा शतक जमाने के बाद चेहरे के भाव का बनाया मजाक

कोरी 2015 विश्व कप में भी ब्लैक कैप्स के अहम खिलाड़ी थे. उन्होंने 33 की एवरेज से 231 रन बनाए थे और 14 विकेट बी लिए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details