हैदराबाद : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर कोरी एंडरसन अब यूएसए की टीम की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए नजर आ सकते हैं. यूएसए के भर्ती अभियान के बाद में टीम का हिस्सा हो सकते हैं. यूएसए को 2019 में वर्ल्ड क्रिकेट लीग डिविजन टू के बाद वनडे स्टेटस मिल गया था.
यह भी पढ़ें- 2021 में श्रीलंका और 2022 में पाकिस्तान करेगा एशिया कप की मेजबानी : PCB
यूएसए और उनका कमर्शियल पार्टनर एसीई अपनी टीम में पेशेवर खिलाड़ियों को लाने की कोशिश कर रहे हैं. इसमें कोरी के अलावा पाकिस्तान के बाएं हाथ के बल्ले समी अस्लम का भी नाम है. तीन साल यूएसए में रहने के बाद ये खिलाड़ी यूएसए का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर सकते हैं.
यूएसए क्रिकेट के सीईओ ईयान हिग्गन्स ने कहा, "हम क्रिकेट गेम्स जीतना चाहते हैं. वर्ल्ड टी-20 में क्वॉलीफाई करना चाहते हैं, विश्व कप के लिए क्वॉलीफाई करना चाहते हैं. हम क्रिकेट मैच जीतना चाहते हैं."