हैदराबाद : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नए चेयरमैन के नाम का ऐलान हो चुका है. न्यूजीलैंड क्रिकेट के प्रमुख ग्रेग बार्कले को आईसीसी का नया चेयरमैन चुना गया है. पूर्व चेयरमैन शंशाक मनोहर का कार्यकाल इस साल जुलाई में खत्म हुआ था, जिसके बाद इमरान ख्वाजा को अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया था.
बार्कले साल 2012 से न्यूजीलैंड क्रिकेट के डायरेक्टर हैं. वो 2015 में आईसीसी के डायरेक्टर भी रह चुके हैं.
गांगुली ने किया खुलासा, भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टीम खेलेगी 5 टी20 मैचों की सीरीज
न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले
बार्कले ने आईसीसी के नए चैयरमैन के तौर पर चुने जाने के बाद कहा, 'आईसीसी का चैयरमैन चुना जाना मेरे लिए काफी गर्व की बात है. मैं अपने साथी आईसीसी डायरेक्टरों को मेरा सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद कहना चाहता हूं. मुझे उम्मीद है कि हम एकसाथ काम करके खेल की बेहतरी के लिए प्रयास करेंगे और विश्वभर में फैली महामारी से निकलर एक मजबूत स्थिति में आएंगे और आगे बढ़ने की तरफ देखेंगे.''