दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सरकार का बड़ा फैसला, न्यूजीलैंड में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट शुरू करने की इजाजत दी - ICC news

NZC ने शुक्रवार को जारी अपने बयान में कहा, "सरकार ने हमें इंटरनेशनल क्रिकेट आयोजित कराने की हरी झंडी दे दी है. अब हम नवम्बर में वेस्टइंडीज और पाकिस्तान की मेजबानी का कार्यक्रम बना सकते हैं."

New zealand government allowed Full time International cricket Amid COVID
New zealand government allowed Full time International cricket Amid COVID

By

Published : Sep 25, 2020, 7:10 PM IST

ऑकलैंड: न्यूजीलैंड सरकार ने देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट शुरू करने की इजाजत दे दी है. कोरोना के कारण कई महीनों से यहां इंटरनेशल क्रिकेट बंद है. न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की है.

NZC ने शुक्रवार को जारी अपने बयान में कहा, "सरकार ने हमें इंटरनेशनल क्रिकेट आयोजित कराने की हरी झंडी दे दी है. अब हम नवम्बर में वेस्टइंडीज और पाकिस्तान की मेजबानी का कार्यक्रम बना सकते हैं."

वेस्टइंडीज को न्यूजीलैंड में उसी के खिलाफ तीन टी20 और दो टेस्ट मैच खेलने हैं जबकि पाकिस्तान को तीन टी20 और दो टेस्ट खेलने हैं. इसके अलावा न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के साथ एक त्रिकोणीय सीरीज खेलने पर भी विचार कर रही है.

न्यूजीलैंड क्रिकेट का लोगो

इस बीच, न्यूजीलैंड टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा जो अगले साल जनवरी में होना था, टाल दिया गया है. अब ये सीरीज कब होगी, इस बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गई है. इस सीरीज के तहत तीन वनडे और एक टी20 मुकाबला होना था.

बता दें कि हालहीं में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कोविड-19 के कारण अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज को 2021-22 तक के लिए स्थगित कर दिया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने पिछले मई में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच का कार्यक्रम जारी कर दिया था और बताया था कि ये मैच नवंबर में खेला जाना था. लेकिन कोविड-19 के कारण लीग 10 नवंबर को खत्म होनी है. ऐसे में आईपीएल में खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को टेस्ट मैच में हिस्सा लेने से पहले दो सप्ताह के अनिवार्य क्वारंटीन से गुजरना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details