दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास, पाकिस्तान को हरा पहली बार बनी नंबर-1 टीम - आईसीसी टेस्ट रैंकिंग

केन विलियमसन की कप्तानी वाली कीवी टीम के अब 118 अंक हो गए हैं और वह रैंकिंग में पहले नंबर पर पहुंच गई है. पिछले 10 वर्षों में टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक रैंकिंग पर पहुंचने वाली ये छठी टीम है.

New Zealand
New Zealand

By

Published : Jan 6, 2021, 1:52 PM IST

क्राइस्टचर्च :न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहली बार नंबर-1 टीम बनी है. न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से मात दे कर यह मुकाम हासिल किया है.

कप्तान केन विलियमसन के दोहरे शतक की मदद से न्यूजीलैंड ने बुधवार को हेग्ले ओवल मैदान पर खेले गए पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट मैच में पारी और 176 रनों से हराया.

केन विलियमसन की कप्तानी वाली कीवी टीम के अब 118 अंक हो गए हैं और वह रैंकिंग में पहले नंबर पर पहुंच गई है. पिछले 10 वर्षों में टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक रैंकिंग पर पहुंचने वाली न्यूजीलैंड छठी टीम है. इसके साथ ही न्यूजीलैंड नंबर एक बनने वाली कुल सातवीं टीम है.

ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे स्थान पर है. उसके 116 अंक हैं. भारत 114 अंकों के साथ तीसरे और इंग्लैंड 106 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. दक्षिण अफ्रीका 96 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है.

कीवी टीम ने बीते कुछ साल नंबर-2 पर रहते हुए निकाले हैं. वेस्टइंडीज और पाकिस्तान को लगातार दो सीरीज में मात दे कर न्यूजीलैंड ने अपनी शानदार फॉर्म का परिचय दिया है.

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

वहीं, विलियमसन ने बल्लेबाजी रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान मजबूत किया है. उन्होंने हाल में भारतीय कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़कर नंबर एक स्थान हासिल किया था.

इसी के साथ न्यूजीलैंड ने अपने आप को आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल की रेस में बनाए रखा है.

इस चैम्पियनशिप की अंकतालिका में हालांकि न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर है. टेस्ट चैम्पियनशिप का नतीजा प्रतिशत प्रणाली के आधार पर निकलेगा.

भारत और ऑस्ट्रेलिया इस समय चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं और सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर हैं. यह दोनों टीमें टेस्ट चैम्पियनशिप में अभी भी न्यूजीलैंड से आगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details