माउंट माउंगानुई (न्यूजीलैंड): अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन पर मंगलवार को मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगाया है.
जैमीसन पर यह जुर्माना यहां बे-ओवल मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान के बल्लेबाज फहीम अशरफ की दिशा में गेंद फेंकने के लिए लगाया गया है. साथ ही उनके खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ दिया गया है.
आईसीसी ने एक बयान में कहा कि जैमीसन को आईसीसी की आचार संहिता का अनुच्छेद 2.9 का दोषी पाया गया. इसके अलावा उनके खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ दिया गया है, जोकि 24 महीने के अंदर उनका पहला अपराध था.
घटना उस समय की है जब सोमवार को पाकिस्तान की पहली पारी के 75वें ओवर के दौरान जैमीसन गेंदबाजी कर रहे थे और उन्होंने अपनी ही गेंद पर अशरफ की तरफ थ्रो फेंका.