दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

न्यूजीलैंड में 19 अक्टूबर से बहाल होगा पेशेवर क्रिकेट

न्यूजीलैंड में पेशेवर क्रिकेट 19 अक्टूबर से बहाल होगा और प्रथम श्रेणी चैम्पियनशिप कोरोना वायरस प्रोटोकॉल का पालन करते हुए खेली जाएगी.

By

Published : Oct 8, 2020, 11:50 AM IST

New Zealand Cricket
New Zealand Cricket

वेलिंगटन : न्यूजीलैंड के छह खिलाड़ी इस समय आईपीएल के लिए यूएई में हैं. उनके अलावा सभी अनुबंधित खिलाड़ी प्लंकेट शील्ड टूर्नामेंट के लिए अपनी घरेलू टीमों से जुड़ेंगे. टूर्नामेंट ईडन पार्क आउटर ओवल, सेडन पार्क और बेसिन रिजर्व पर खेला जाएगा.

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने गुरूवार को आठ दौर की प्रथम श्रेणी चैम्पियनशिप , न्यूजीलैंड की दोनों एक दिवसीय राष्ट्रीय चैम्पियनशिप (महिला और पुरूष वर्ग) के कार्यक्रम की घोषणा की. बोर्ड के क्रिकेट परिचालन प्रमुख रिचर्ड ब्रूवेर ने कहा कि न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कोरोना वायरस संबंधी आईसीसी के अधिकांश नियमों को लागू करने का फैसला किया है.

उन्होंने कहा ,‘‘ इसके मायने हैं कि घरेलू क्रिकेटर भी गेंद को चमकाने के लिये लार का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. इसके अलावा अंपायर क्रिकेटरों की कैप या अन्य कपड़े नहीं पकड़ेंगे.'' पहले चार दौर क्रिसमस से पहले खेले जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details