दिल्ली

delhi

By

Published : Jan 21, 2020, 6:29 PM IST

Updated : Feb 17, 2020, 9:28 PM IST

ETV Bharat / sports

'भारत के खिलाफ होगी न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की असली परीक्षा'

भारत के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज से पहले रोस टेलर ने कहा, 'भारत के खिलाफ हमारे गेंदबाजों की असल परीक्षा होगी क्योंकि भारतीय खिलाड़ियों को आउट करना काफी चुनौतीपूर्ण है.'

real
real

ऑकलैंड: न्यूजीलैंड टीम के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने कहा है कि भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज उनकी टीम के गेंदबाजों और युवा खिलाड़ियों के लिए अपने आप को साबित करने का अच्छा मौका है.

रॉस टेलर

न्यूजीलैंड काफी हद तक टिम साउदी और मिशेल सैंटनर पर निर्भर होगी. वहीं चोटिल ट्रेंट बोल्ट और लॉकी फग्र्यूसन भी वापसी की कोशिश में हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम

एक वेबसाइट ने टेलर के हवाले से लिखा है, "श्रीलंका और इंग्लैंड सीरीज से ही ध्यान विश्व कप पर है. ऑस्ट्रेलिया में हालांकि स्थितियां काफी अलग होंगी लेकिन संयोजन तैयार करना, कुछ नए खिलाड़ियों को आजमाना, जाहिर सी बात है कि कुछ चोटें जो काफी चीजें बदल सकती हैं, लेकिन इनसे गहराई पता चलेगी और हमारे खिलाड़ियों को मौका देगी की अपनी दावेदारी पेश कर सकें."

भारत के न्यूजीलैंड दौरे का शेड्यूल

ये भी पढ़े- '83' को लेकर कपिल देव ने की रणवीर सिंह की तारीफ, बोले- फिल्म के लिए दिन में इतने घंटे करते थे बॉलिंग प्रैक्टिस

उन्होंने कहा, "पहली बार विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है. आपने बिग बैश लीग देखी ही होगी, वहां की बाउंड्रीज बड़ी हैं. इसलिए आपको अलग पता लगाना होगा कि आप न्यूजीलैंड में कैसे खेलते हो और विश्व के अन्य हिस्सों में कैसे खेलते हो."

भारत के न्यूजीलैंड दौरे का शेड्यूल

कूल्हे में चोट के कारण इंग्लैंड सीरीज में नहीं खेले कप्तान केन विलियम्सन की भारत के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के खिलाफ वापसी हुई है.न्यूजीलैंड ने अपने घर में भारत के खिलाफ पांच टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें से चार में जीत हासिल की है.टेलर को उम्मीद है कि उनकी टीम इस बार कोहली की टीम के खिलाफ और बेहतर प्रदर्शन करेगी.

Last Updated : Feb 17, 2020, 9:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details