दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

न्यू साउथ वेल्स सरकार ने भारतीय टीम को क्वारंटीन में ट्रेनिंग करने की दी अनुमति - भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा

सिडनी और कैनबरा भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर आगामी सीमित ओवरों की सीरीज की मेजबानी को तैयार हैं क्योंकि न्यू साउथ वेल्स सरकार ने दौरा करने वाली टीम को पहुंचने के बाद अनिवार्य क्वारंटीन के दौरान ट्रेनिंग की अनुमति दे दी है.

Indian team
Indian team

By

Published : Oct 22, 2020, 2:58 PM IST

Updated : Oct 22, 2020, 3:31 PM IST

सिडनी : एक क्रिकेट वेबसाइट की खबर के अनुसार न्यू साउथ वेल्स सरकार (एनएसडब्ल्यू) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक समझौते के तहत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से लौटने वाले भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को क्वारंटीन के दौरान सिडनी में ट्रेनिंग की अनुमति दे दी है.

न्यू साउथ वेल्स सरकार (लोगो)

भारतीय टीम को पहले ब्रिसबेन पहुंचना था लेकिन क्वींसलैंड राज्य स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस दौरान विराट कोहली एंड कंपनी को ट्रेनिंग करने की अनुमति के लिए 14 दिन के क्वारंटीन नियम में राहत नहीं दी. भारत को ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय, तीन वनडे और चार टेस्ट मैच खेलने हैं. पहले दो वनडे सिडनी क्रिकेट मैदान पर 27 और 29 नवंबर को होंगे जिसके बाद अंतिम वनडे कैनबरा के मनुका ओवल में होगा.

वेस्टइंडीज की टीम से भी बाहर हुए ड्वेन ब्रावो, ये खिलाड़ी लेगा जगह

पहला टी20 भी कैनबरा में खेला जायेगा जिसके बाद अंतिम दो टी20 सिडनी में खेले जाएंगे. गुलाबी गेंद का टेस्ट 17 से 21 दिसंबर तक एडीलेड में दूधिया रोशनी में खेला जायेगा. अगर कोविड-19 हालात के कारण मेलबर्न अधिकारियों को एमसीजी में मैच की मेजबानी की अनुमति नहीं देता तो 26 दिसंबर से होने वाला बाक्सिंग डे टेस्ट एडिलेड में भी खेला जा सकता है.

टिम पेन और विराट कोहली

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के भारतीय क्रिकेट बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद पूर्ण कार्यक्रम घोषित करने की उम्मीद है. सिडनी में नव वर्ष टेस्ट मैच को सात से 11 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है, जिसके बाद टीमें 15 जनवरी से होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट के लिये ब्रिसबेन पहुंच जाएंगी.

Last Updated : Oct 22, 2020, 3:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details