दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

किंग्स कप: 6 नए खिलाड़ियों के साथ फुटबॉल कोच इगोर स्टीमाक ने चुनी अपनी पहली टीम - थाईलैंड

थाईलैंड में होने वाले किंग्स कप के लिए भारतीय टीम के नए कोच इगोर स्टीमाक ने अपनी पहली टीम चुन ली है. इसमें 6 नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.

भारतीय फुटबॉल टीम

By

Published : Jun 2, 2019, 4:15 PM IST

Updated : Jun 2, 2019, 4:35 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टीमाक ने थाईलैंड में इसी महीने होने वाले किंग्स कप के लिए 23 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम में 6 ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पहली बार राष्ट्रीय जर्सी पहनेंगे.

भारत को अपना पहला मैच पांच जून को कुराकाओ के साथ खेलना है. इस टूर्नामेंट के लिए स्टीमाक ने कुल 37 खिलाड़ियों को कैम्प में बुलाया था. दो मौकों पर छह-छह खिलाड़ियों को कैम्प से छुट्टी देने के बाद आखिर कार इस क्रोएशियाई मुल के कोच ने अपनी पहली टीम चुन ली.

मुख्य कोच इगोर स्टीमाक

अंतिम रूप में टीम चुनने से पहले स्टीमाक ने एटीके के लिए खेलने वाले जाबी जस्टिन और बेंगलुरू एफसी के नीशू कुमार को कैम्प से छुट्टी दी.

उल्लेखनीय है कि नीशू कुमार एएफसी एशियन कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे.

नए चेहरों में राहुल भेके, ब्रेंडन फर्नाडिस, रेनियर फर्नाडिस, माइकल सूसाइराज, अब्दुल सहल समद, यू-17 विश्व कप में खेलने वाली भारतीय टीम के कप्तान अमरजीत सिंह, और आदिल खान शामिल हैं.

शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने कोच स्टीमाक के एप्रोच की तारीफ की थी और उदांता तथा समद को भविष्य के सितारे करार दिया था.

किंग्स कप ट्रॉफी

छेत्री के मुताबिक इन दो खिलाड़ियों में स्वाभाविक प्रतिभा है और अगर इन्होंने इसे पहचान लिया और उसके हिसाब से काम किया तो ये भारतीय फुटबॉल की लम्बे समय तक सेवा करेंगे.

आपको बता दें किंग्स कप में भारत को दो मैच खेलने हैं. पहला मैच पांच जुन को होना है जबकि दूसरा मैच आठ जून को होगा. भारतीय टीम इस के लिए रविवार को थाईलैंड रवाना हो रही है.

टीम इस प्रकार है -

गोलकीपर- गुरप्रीत सिंह संधू, अमरिंदर सिंह, कमलजीत सिंह.

डिफेंडर- प्रीतम कोटाल, राहुल भेके, संदेश झिंगन, आदिल खान, सुभाशीष बोस.

मिडफील्डर- उदांता सिंह, जैकीचंद सिंह, ब्रेंडन फर्नांडिस, अनिरुद्ध थापा, रेनियर फर्नांडिस, प्रणाय हल्धर, सहल अब्दुल समद, अमरजीत सिंह, लालियानजुआला चांग्ते, माइकल सूसाइराज.

फारवर्ड-बलवंत सिंह, सुनील छेत्री, फरूख चौधरी और मानवीर सिंह.

Last Updated : Jun 2, 2019, 4:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details