दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

धोनी जैसा कभी किसी से नहीं मिला : माइकल हसी - ms dhoni

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बल्लेबाज माइक हसी ने चेन्नई सुपर किंग्स के इंस्टाग्राम पेज कहा कि वो धोनी की तरह कभी किसी से नहीं मिले. हसी ने कहा कि विजय के साथ पारी की शुरुआत करना पसंद था.

Dhoni and mike
Dhoni and mike

By

Published : Apr 23, 2020, 9:05 AM IST

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया और आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी ने कहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स में महेंद्र सिंह धोनी और मुरली विजय, दो ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्हें वो अंत तक बल्लेबाजी करते देखना पसंद करते हैं. अगर इस समय आईपीएल 2020 होता तो हसी चेन्नई के बल्लेबाजी कोच होते;. कोविड-19 के कारण आईपीएल को अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

माइक हसी और एमएस धोनी

उसे हमे देखना समझना चाहिए

हसी ने बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स के इंस्टाग्राम पेज पर कहा, " विजय के साथ पारी की शुरुआत करना पसंद था. एमएस हमेशा ज्यादा कलकुलेटिव रहते हैं. मैं मैच को जितनी जल्दी हो सके खत्म करना चाहता हूं, लेकिन धोनी कहेंगे-नहीं क्योंकि ये गेंदबाज जो गेंदबाजी करने आ रहा है या कोई और, उसे हमे देखना समझना चाहिए."

माइक हसी और मुरली विजय

उन्होंने कहा, " यह मत सोचो कि मैं एमएस की तरह किसी और से मिला हूं. हां, उन्हें एक कलकुलेटिंग दिमाग मिला है, लेकिन साथ ही उन्हें अविश्वसनीय पॉवर भी मिला है. वह जानते हैं कि जब उन्हें एक छक्का मारना है और वह ऐसा कर सकते हैं।. यह कुछ ऐसा है, जो मेरे पास नहीं है."

सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ फिनिशर

इससे पहले फैन्स के बीच मिस्टर क्रिकेट नाम से मशहूर हसी ने एक लाइव चैट के दौरान संजय मांजरेकर से कहा, ''धोनी क्रिकेट जगत में सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ फिनिशर हैं.''

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी

उन्होंने कहा, ‘धोनी शांतचित बने रह सकते हैं और विरोधी टीम के कप्तान को मौका देते हैं. धोनी के पास अविश्वसनीय ताकत है. वह जानते हैं कि कब उन्हें गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाना है. उनके पास इस तरह का आत्मविश्वास है. ईमानदारी से कहूं तो मेरा खुद पर इतना भरोसा नहीं रहा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details