दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सोशल मीडिया पर उड़ी गिल और सारा के अफेयर की खबर, फोटो पर लिखा था एक जैसा कैप्शन - शुभमन गिल

बुधवार को सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें दोनों का कैप्शन एक जैसा ही था. दोनों ने लिखा- आई स्पाई.

Shubman Gill
Shubman Gill

By

Published : Jul 31, 2020, 12:12 PM IST

हैदराबाद :भारत में खेलों में सबसे ज्यादा क्रिकेट को फॉलो किया जा सकता है. फैंस साथ ही क्रिकेटर्स के प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ उनकी निजी जिंदगी पर भी नजर रखते हैं. ये आम बात है कि क्रिकेटर्स की छोटी से छोटी हरकत को फैंस नजरों में रखते हैं और इस बारे मं बात करते हैं. अब ऐसी ही एक खबर कोलकाता नाइटराइडर्स के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के बारे में आई है.

कहा जा रहा है कि वे सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर को डेट कर रहे हैं. अंडर-19 विश्व कप 2018 की विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके शुभमन को भविष्य का बहुत बड़ा बल्लेबाज माना जाता है. वे आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलते हैं.

बुधवार को सारा और शुभमन ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें दोनों का कैप्शन एक जैसा ही था. दोनों ने लिखा- आई स्पाई.

यह भी पढ़ें- COVID-19: राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों में हो सकती है एक-दो महीने की देरी

ये चीज सोशल मीडिया यूजर्स ने नोट कर ली और गिल को ट्रोल कर दिया. गौरतलब है कि गिल 19 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाले आईपीएल में खेलते नजर आएंगे. इस 20 वर्षीय खिलाड़ी ने केकेआर के लिए 27 मैच खेले हैं और 33.26 की एवरेज से 499 रन बनाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details