दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

नामीबिया ने पहली बार टी-20 विश्व कप में किया क्वालीफाई, नीदरलैंड ने भी किया टिकट हासिल - विश्व कप क्वालीफायर

दुबई में खेले जा रहे टी20 विश्व कप क्वालीफायर टूर्नामेंट में नामीबिया और नीदरलैंड ने अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है.

नामीबिया

By

Published : Oct 30, 2019, 1:49 PM IST

दुबई: ब्रेंडन गलोवेर के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 12 रन पर चार विकेट के दम पर नीदरलैंड ने मंगलवार को आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के क्वालीफाइंग प्लेआफ में यूएई को आठ विकेट से हराकर अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टूर्नामेंट का टिकट हासिल कर लिया.

वहीं ऑल राउंडर जेजे स्मिट ने महज 25 गेंद में 59 रन की शानदार पारी खेली जिसके बूते नामीबिया ने ओमान को 54 रन से शिकस्त देकर अक्टूबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप की आठ टीमों के पहले दौर के लिए स्थान सुनिश्चित किया.

नीदरलैंड्स क्रिकेट टीम

नीदरलैंड्स और नामीबिया टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने वाली तीसरी और चौथी टीम बन गई है. इससे पहले पपुआ न्यू गिनिया और आयरलैंड ने क्वालीफाई किया है.

यूएई के पास भी हालांकि टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने का मौका होगा लेकिन इसके लिए उन्हें करो या मरो मैच में स्काटलैंड को हराना होगा.

नीदरलैंड ने 2009 और 2015 टी20 विश्व कप में इंग्लैंड को हराया है. शुक्रवार को सेमीफाइनल में उसका सामना आयरलैंड से होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details