दुबई: ब्रेंडन गलोवेर के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 12 रन पर चार विकेट के दम पर नीदरलैंड ने मंगलवार को आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के क्वालीफाइंग प्लेआफ में यूएई को आठ विकेट से हराकर अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टूर्नामेंट का टिकट हासिल कर लिया.
वहीं ऑल राउंडर जेजे स्मिट ने महज 25 गेंद में 59 रन की शानदार पारी खेली जिसके बूते नामीबिया ने ओमान को 54 रन से शिकस्त देकर अक्टूबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप की आठ टीमों के पहले दौर के लिए स्थान सुनिश्चित किया.