लंदन: आज बांग्लादेश दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना विश्व कप अभियान शुरू करने वाली है. इसके लिए उन्होंने ओवल के नेट्स पर जमकर पसीना बहाया है. विश्व कप से पहले उन्होंने अभ्यास मैच में भारत का सामना किया था. तब वे भारत से 95 रनों से हारे थे.
आज विश्व कप का पांचवां मैच दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. जहां बांग्लादेश का ये पहला मैच है वहीं दक्षिण अफ्रीका का ये दूसरा मैच है. इसी मैदान पर द अफ्रीका ने इंग्लैंड से 104 रनों से मात खाई थी.
बांग्लादेश अपने खिलाड़ियों की चोटों की समस्या से जूझ रही है. तमीम इकबाल को कलाई में चोट लग गई थी इसलिए वह नेट्स में से बीच में वापस चले गए थे.
उनके अलावा कप्तान मशरेफ मुर्तजा को भी मांसपेशियों में खिंचाव की शिकायत है. भारत के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच में उन्हें यह समस्या हुई थी. मर्तुजा ने हालांकि कहा था कि वह ठीक हैं और पहले मैच में खेलेंगे.