दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आर. अश्विन के किंग्स इलेवन पंजाब से जाने की बात पर बोले फ्रेंचाइजी के सह-मालिक नेस वाडिया - रविचंद्रन अश्विन

साल 2018 और 2019 में आईपीएल फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब की कमान संभाल चुके रविचंद्रन अश्विन के बारे में कई दिनों से ये खबर आ रही थी कि वे अगले सीजन टीम का हिस्सा नहीं होंगे. इस बात पर पंजाब के सह-मालिक नेस वाडिया ने कहा है कि ये अफवाह है और अश्विन पहले की तरह टीम का हिस्सा होंगे.

ASH

By

Published : Oct 11, 2019, 8:44 PM IST

मोहाली:इंडियन प्रीमियर लीग को शुरू हुए एक दशक से ज्यादा हो चुका है लेकिन फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब ने एक बार भी चैंपियन नहीं बन सकी है. उनका सबसे शानदार सीजन 2014 रहा था क्योंकि वे आईपीएल के फाइनल में पहुंच गए थे लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें जीतने नहीं दिया था.

आईपीएल 2020 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी के दिन दूर नहीं हैं. ऐसे में कहा जा रहा था कि रविचंद्रन अश्विन को किंग्स इलेवन पंजाब से निकाल दिया जाएगा और वे राजस्थान रॉयल्स में जाएंगे. लेकिन अब किंग्स इलेवन पंजाब के सह-मालिक नेस वाडिया ने साफ किया है कि वे कहीं नहीं जाएंगे और टीम का ही हिस्सा रहेंगे.

नेस वाडिया
उन्होंने कहा है कि अश्विन बहुत खास खिलाड़ी हैं और उनकी टीम के वे ऐसा हिस्सा हैं जिसे अलग नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा,"हमने अश्विन को टीम इंडिया के लिए खेलते देखा है. वो बहुत खास खिलाड़ी हैं और न सिर्फ टीम इंडिया के लिए बल्कि वे किंग्स इलेवन पंजाब के लिए भी खास हैं. वो ऐसे खिलाड़ी हैं जिसे टीम से अलग नहीं किया जा सकता और वे हमेशा रहेंगे. कोई सवाल ही नहीं उठता उनको जाने देने का."

यह भी पढ़ें- विराट-जडेजा ने 600 का स्कोर आम कर दिया है : अजिंक्य रहाणे

कहा जा रहा है कि अश्विन पंजाब का हिस्सा रहेंगे लेकिन हो सकता है कि उनसे कप्तानी छिन जाए. इस पर वाडिया ने कहा,"अनिल कुंबले कोच हैं और इन सब बारे में बड़े फैसले वो ही लेंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details