दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पंजाब के सहमालिक नेस वाडिया ने अश्विन को लेकर दिया बयान, कहा - आपसी सहमत से हो रहे अलग

IPL की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के सहमालिक नेस वाडिया ने कहा है कि फ्रेंचाइजी और रविचंद्रन अश्विन ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है.

Ness Wadia and ashwin

By

Published : Nov 7, 2019, 1:42 PM IST

हैदराबाद : भारतीय टीम के दिग्गज और किंग्स इलेवन पंजाब के मौजूदा कप्तान आर अश्विन जल्द ही पंजाब की टीम को अलविदा कहने वाले है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वे दिल्ली कैपिटलस के साथ जुड़ सकते है. हालांकि अभी तक अभी तक कोई करार नहीं किया है.

रविचंद्रन अश्विन



हम घोषणा करेंगे



वाडिया ने कहा, ''मैं जानता हूं कि काफी अटकलबाजी चल रही हैं लेकिन हम अभी बात कर रहे हैं. अश्विन बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं. हम विभिन्न टीमों (दिल्ली सहित) से बात कर रहे हैं और जैसे ही स्थिति स्पष्ट होगी हम उसकी घोषणा करेंगे.''

विराट कोहली की टीम का हिस्सा रहे 2 क्रिकेटर स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में हुए गिरफ्तार

उन्होंने कहा, ''हम (अश्विन और किंग्स इलेवन) आपसी सहमति से इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि हमें अलग होना चाहिए. कुछ टीमों से बात चल रही है. जहां से हमें सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मिले, साथ ही अश्विन और हमें दोनों को फायदा हो. हम हर किसी के लिए सर्वश्रेष्ठ करार चाहते हैं.''

केएल राहुल और अश्विन



केएल राहुल को मिल सकती है टीम की कमान



पिछले ही महीने जब अनिल कुंबले किंग्स इलेवन पंजाब के कोच नियुक्त किए गए तब अश्विन का किंग्स इलेवन पंजाब से बाहर नहीं करने की जानकारी मिली थी. वहीं किंग्स इलेवन पंजाब के सह-मालिक नेस वाडिया ने इन खबरों का खंडन किया था कि आर अश्विन दिल्ली कैपिटल्स के साथ ट्रेड कर रहे हैं.

अश्विन के जाने के बाद सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को टीम की कमान सौंपे जाने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details