दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

KXIP के सह-मालिक की जेब में मिले ड्रग्स, कोर्ट ने सुनाई 2 साल की सजा - किंग्स इलेवन पंजाब

नेस वाडिया को जापान की कोर्ट ने ड्रग्स रखने के आरोप में दो साल की सजा सुनाई है.

ness

By

Published : Apr 30, 2019, 12:42 PM IST

तोक्यो :आईपीएल फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब के सह-मालिक नेस वाडिया को पैंट की जेब में 25 ग्राम ड्रग्स के साथ हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था. जापान की एक कोर्ट ने नेस वाडिया को ड्रग्स रखने के मामले में दो साल की सजा सुनाई है.

नेस वाडिया

मार्च में जापानी द्वीप होक्काइडो के न्यू चिटोज एयरपोर्ट पर अरेस्ट किया गया था. जिसके बाद से उनको नजरबंद रखा था. रिपोर्ट्स के अनुसार, स्निफर डॉग ने नेस वाडिया की जेब में ड्रग्स होने की पुष्टि की थी.

नुस्ली वाडिया के सबसे बड़े बेटे नेस वाडिया हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वे करीब 7 अरब डॉलर की प्रॉपर्टी के मालिक हैं और वे अमीर बिजनेसमैन में से एक हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details