दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

नेपाल क्रिकेट टीम के कप्तान पारस खड़का ने तोड़ा विराट कोहली का ये रिकॉर्ड - भारतीय क्रिकेट टीम

नेपाल क्रिकेट टीम के कप्तान पारस खड़का लक्ष्य का पीछा करते हुए टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज शतक जड़ने वाले इतिहास के पहले कप्तान बन गई हैं. उन्होंने 49 गेंदों में शतक जड़ा था.

paras khadka

By

Published : Sep 29, 2019, 4:19 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 11:30 AM IST

सिंगापुर: नेपाल क्रिकेट टीम के कप्तान पारस खड़का अपने देश के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी हैं. नेपाल के लिए उन्होंने कई शानदार रिकॉर्ड्स कायम किए हैं. लेकिन इस बार उन्होंने अपनी बेमिसाल बल्लेबाजी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने में सफल रहे.

देखिए वीडियो
उन्होंने न सिर्फ आज नेपाल के लिए पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा है बल्कि वो इतिहास के पहले कप्तान बने जिन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे तेज शतक जडा. उन्होंने ऐसा कर विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया.
पारस खड़का
ये रिकॉर्ड उन्होंने सिंगापुर के में बनाया था. खड़का ने 49 गेंदों में ही शतक जड़ दिया था. इसी के साथ वो टी-20 में सबसे तेज शतक जड़ने वाले चौथे एशियाई कप्तान बने हैं. सिंगापुर ने नेपाल को 152 रनों का लक्ष्य दिया था जिसका पीछा करते हुए कप्तान पारस ने 52 गेंदों में 106 रन बनाए और नेपाल को जीत दिलाई.

यह भी पढ़ें- मुख्य कोच रवि शास्त्री की नियुक्ति पर पुर्नविचार नहीं होगा : COA

इनसे पहले नीदरलैंड्स के कप्तान पीटर सीलार ने स्कॉटलैंड के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया था. उन्होंने 96 रनों की नाबाद पारी खेली थी. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ 90 रन बनाए. विंडीज के पावर हिटर क्रिस गेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 88 रन बनाए थे. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 82 रन बनाए थे.

Last Updated : Oct 2, 2019, 11:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details