दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लंदन में नीता अंबानी ने सुनाई जसप्रीत बुमराह की कहानी - नीता अंबानी

नीता अंबानी ने लंदन में आयोजित स्पोटर्स समिट में जसप्रीत बुमराह की जिंदगी के बारे में कई राज खोले. रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अंबानी ने समिट में बुमराह और उनकी मां का एक वीडियो भी शेयर किया.

Neeta Ambani

By

Published : Oct 9, 2019, 6:26 PM IST

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग में चार बार की विजयता मुम्बई इंडियन की मालिक नीता अंबानी ने लंदन में आयोजित स्पोटर्स समिट में कई खिलाड़ियों की कहानी सुनाई जिसमें सबसे खास थी विश्व में टेस्ट के नंबर एक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह. बुमराह को मुंबई इंडियंस की खोज कहा जाता है. वो 2013 से इस टीम का हिस्सा हैं. रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अंबानी ने समिट में बुमराह और उनकी मां का एक वीडियो शेयर किया. जिसमें बुमराह और उनकी मां दलजीत अपने संघर्ष पर बात करते हैं. उनकी ये कहानी काफी दिलों को छू जाती है. नीता ने बुमराह के अलावा और भी खिलाड़ियों के बारे में बात करते हुए कई सारे राज खोले.

जसप्रीत बुमरा और मां दलजीत

नीता ने समिट में कहा, "प्रतिभा कहीं से भी आ सकती है और सफलता छू सकती है. मैं आप लोगों के साथ एक युवा खिलाड़ी की बेहतरीन कहानी साझा करना चाहती हूं जिसे मुंबई इंडियंस ने एक बेहद छोटे शहर से खोजा."

इसके बाद समिट में एक वीडियो चलाया जाता है जिसमें बुमराह और उनकी मां दलजीत बुमराह अपने संघर्ष पर बात करती हैं. वीडियो में दलजीत अपने बेटे की कहानी बयां करते - करते भावुक भी हो जाती हैं.

इस वीडियो के बाद नीता ने कहा, "आज बुमराह युवाओं के लिए प्ररेणास्त्रोत है. बीते 10 साल में मुंबई इंडियंस ने कई युवा खिलाड़ियों को पहचान दिलाई है जिनमें हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या जैसे कई खिलाड़ी शामिल हैं. मैं उस दिन को देखना चाहती हूं जब देश के छोटे-छोटे शहरों से आने वाले लड़के-लड़कियां बड़े सपने देख भी सकें और उन्हें साकार भी कर सकें."

नीता ने इसके अलावा उनके फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे कई खेल कार्यक्रमों का भी जिक्र किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details