नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग में चार बार की विजयता मुम्बई इंडियन की मालिक नीता अंबानी ने लंदन में आयोजित स्पोटर्स समिट में कई खिलाड़ियों की कहानी सुनाई जिसमें सबसे खास थी विश्व में टेस्ट के नंबर एक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह. बुमराह को मुंबई इंडियंस की खोज कहा जाता है. वो 2013 से इस टीम का हिस्सा हैं. रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अंबानी ने समिट में बुमराह और उनकी मां का एक वीडियो शेयर किया. जिसमें बुमराह और उनकी मां दलजीत अपने संघर्ष पर बात करते हैं. उनकी ये कहानी काफी दिलों को छू जाती है. नीता ने बुमराह के अलावा और भी खिलाड़ियों के बारे में बात करते हुए कई सारे राज खोले.
नीता ने समिट में कहा, "प्रतिभा कहीं से भी आ सकती है और सफलता छू सकती है. मैं आप लोगों के साथ एक युवा खिलाड़ी की बेहतरीन कहानी साझा करना चाहती हूं जिसे मुंबई इंडियंस ने एक बेहद छोटे शहर से खोजा."