दुबई:लंबे समय तक विश्राम कर तरोताजा महसूस कर रहे दक्षिण अफीकी तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा की कोशिश अधिक से अधिक गेंदबाजी अभ्यास कर इंडियन प्रीमियर लीग शुरू होने से पहले यह सुनिश्चित करने की है कि वह गेंदबाजी करना भूले नहीं हैं.
दिल्ली कैपिटल्स के इस तेज गेंदबाज ने सोमवार को अपनी आईसोलेशन अवधि पूरी की और वह अब टीम के खिलाड़ियों के साथ अभ्यास करने को लेकर खुश है. उनकी कोशिश पिछले सत्र में तीसरे स्थान पर रही टीम के लिए और बेहतर नतीजा सुनिश्चित करने की है.
दिल्ली की टीम टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 20 सितंबर को किंग्स ईलेवन पंजाब के खिलाफ खेलगी. सत्र के लिए पहली बार नेट अभ्यास करने के दौरान उन्होंने कहा, "टीम के खिलाड़ियों के साथ अभ्यास सत्र में भाग लेकर अच्छा लगता है. यहां कई नए तो कई पुराने साथी हैं."
फ्रेंचाइजी से जारी मीडिया विज्ञप्ति में उन्होंने कहा, "मैं काफी मजबूत महसूस कर रहा हूं. मुझे लगता है कि मुझे अधिक गेंदबाजी करने की जरूरत है, और यह सुनिश्चित करने कि जरूरत है कि मैं यह भूला नहीं हूं कि मुझे कैसी गेंदबाजी करनी है. मुझे गेंदबाजी अभ्यास को जारी रखने की जरूरत है. मैं स्वस्थ महसूस करता हूं."