दिल्ली

delhi

वेस्टइंडीज के खिलाफ नेट गेंदबाज के रूप में भारतीय टीम से जुड़े रहेंगे सैनी

By

Published : Aug 19, 2019, 5:22 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 1:16 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा गेंदबाज नवदीप सैनी को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए  नेट गेंदबाज के रूप में टीम शामिल किया गया है.

saini

नई दिल्ली : नवदीप सैनी के कौशल से प्रभावित भारतीय टीम प्रबंधन ने उनको वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए नेट गेंदबाज के रूप में टीम से जोड़े रखने का फैसला किया है.

दिल्ली की तरफ से घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले सैनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ फ्लोरिडा में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था और अपने पहले मैच में ही वे मैन आफ द मैच बने थे.

नवदीप सैनी
वे इससे पहले इंग्लैंड में भारतीय टीम के नेट गेंदबाज और आईसीसी विश्व कप के दौरान भुवनेश्वर कुमार के कवर के रूप में टीम के साथ जुड़े थे.बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'हां, नवदीप सैनी को टीम प्रबंधन ने टेस्ट श्रृंखला के लिये भी टीम के साथ बने रहने के लिये कहा है. वे मुख्य रूप से नेट गेंदबाज के रूप में टीम के साथ रहेंगे. वे भविष्य को ध्यान में रखते हुए उसे टेस्ट प्रारूप के लिये तैयार करना चाहते हैं.'

यह भी पढ़े- केन विलियम्सन को पछाड़ आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचे स्मिथ

सैनी ने वेस्टइंडीज ए के खिलाफ अभ्यास मैच में 6 ओवर भी किये ताकि इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव को थोड़ा आराम मिल सके. मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार ने पहली पारी में गेंदबाजी नहीं की.

बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, 'सैनी पिछले कुछ वर्षों से प्रथम श्रेणी मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे है. उसके पास तेजी है और वे गेंद को हवा में और पिच से मूवमेंट दिलाने की काबिलियत रखता है. अगर उसे अच्छी तरह से तैयार किया जाता है तो इससे शीर्ष क्रिकेट के लिये हमारे तेज गेंदबाजों की संख्या ही बढ़ेगी. टीम प्रबंधन की अभी उसको लेकर यही सोच है.'

Last Updated : Sep 27, 2019, 1:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details