दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Exclusive: टेस्ट डेब्यू ऑस्ट्रेलिया दौरे का मेरे लिए सबसे खास लम्हा है - नवदीप सैनी - t20 world cup

टीम इंडिया के उभरते हुए तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की है.

navdeep saini
navdeep saini

By

Published : Jan 23, 2021, 3:38 PM IST

हैदराबाद :भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. उन्होंने अपनी इंजरी का अपडेट दिया, ऑस्ट्रेलिया दौरे के बारे में खुल कर बात की और उन्होंने इस साल टी20 विश्व कप खेलने की इच्छा भी जाहिर की.

navdeep saini

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट के दौरान सैनी को ग्रोइन इंजरी हो गई थी, इस बारे में उन्होंने कहा, "इंजरी तो हुई है और अभी एनसीए जाऊंगा. उसके बाद ही कुछ कह पाऊंगा कि इंजरी स्टेटस क्या है."

बॉर्डर गावस्कर सीरीज का पहला मैच खेल कर पैटरनिटी लीव लेकर विराट कोहली भारत लौट आए थे. उनसे वापस आने के बाद कई पूर्व दिग्गजों ने कहा था कि भारतीय टीम अब ये सीरीज किसी सूरत में नहीं जीत सकती. उसने जाने के बाद ड्रेसिंग रूम के माहौल के बारे में 28 वर्षीय नवदीप ने कहा, "विराट भाई के जाने के बाद कुछ अलग नहीं लगा था क्योंकि आप एक टीम की तरह खेलते हैं, जब आप मैच खेलते हैं तो 11 खिलाड़ियों के साथ खेलते हैं. सब उस मैच में बने रहना और सबका प्रदर्शन काफी मायने रखता है. तो जब विराट भइया जब गए थे तो उन्होंने एक ही चीज बोली थी कि सब अपना 110 प्रतिशत देना. मेरी भी बात हुई थी विराट भाई से तो उन्होंने यही कहा था कि जैसा अब तक करते आए तो बस वैसा ही करना है. सबको अपना-अपना 100% देना है और मैच का रिजल्ट जो भी हो वो तो बाद की बात है."

जब नवदीप से पूछा गया कि किसी सीनियर खिलाड़ी की गैरमौजूदगी में सीरीज के किसी भी क्षण कमी खली या नहीं तो उन्होंने कहा, "ऐसा तो रहता ही है, जब सीनियर खिलाड़ी इंजर्ड हो जाते हैं तो वो मैच नहीं खेलते. तो कहीं न कहीं ऐसा रहता है लेकिन सबसे अच्छी बात ये है कि जब आप अपने सीनियर के साथ प्रैक्टिस सेशन कर रहे होते हैं तब कोई सीनियर या जूनियर नहीं रहता. सब एक परिवार की तरह रहते हैं और एक दूसरे को गाइड करते हैं. पहले से ही जूनियर्स के साथ ऐसा महौल बनाते हैं तो मैच में आसानी रहती है. जैसे जितने भी मेरे सीनियर बॉलर्स थे उन्होंने नेट प्रैक्टिस के दौरान अच्छे से बात की थी, हमें बताया था कि मैच में कैसी परिस्थिति आ सकती है और मैच के लिए कैसे तैयार रहना है और उस वक्त गेंदबाजी के लिहाज से क्या फैसले लेने हैं. तो उन्होंने पहले से ही सब बताया और हमको पहले ही तैयार कर दिया था."

आपको बता दें कि नवदीप सैनी ने ऑस्ट्रेलिया नें सिडनी में अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेला था. उस मैच में उन्होंने तीन विकेट भी लिए थे. सैनी ने इस टूर के अपने सबसे खास लम्हे के बारे में कहा, "ऑस्ट्रेलिया टूर ही मेरे लिए खास था क्योंकि वहीं से वनडे मैच खेला, वहां टेस्ट डेब्यू किया जो अच्छा भी रहा. फिर हम सीरीज जीते भी थे जो बहुत बड़ी बात है. ये हमेशा याद रहेगी. एक को कहना चाहूं तो मेरे लिए टेस्ट डेब्यू ही खास है. सबसे बड़ी बात तो यही है, विकेट मिले या नहीं मिले तो एक दूसरी बात है लेकिन सबसे अहम बात तो यही है कि आपका टेस्ट डेब्यू हुआ है और मेरा डेब्यू विकेट मेरा पसंदीदा विकेट था."

सीरीज जीतने से पहले और जीतने के बाद ड्रेसिंग रूम का माहौल के बारे में सैनी ने बताया, "गाबा टेस्ट के आखिरी दिन सब नॉर्मल लग रहा था. हमने बात की थी कि जो भी परिणाम होगा वो हमें स्वीकार होगा लेकिन जो हमारा स्वभाविक खेल है हमको वही खेलना था. जब ऋषभ पंत बल्लेबाजी कर रहे थे तो लग रहा था कि ड्रॉ भी हो सकता है लेकिन बाद जिस हिसाब से उसने बल्लेबाजी की हमको लगने लगा कि जीत भी सकते हैं. ऋषभ ने इतनी अच्छी बल्लेबाजी की कि हम मैच जीत गए क्योंकि किसी ने सोचा नहीं था कि ऐसा भी हो सकता है. पूरा स्टाफ, खिलाड़ी सब लोगों ने मेहनत की थी और सफलता भी मिली थी."

वॉशिंग्टन सुंदर और शार्दुल ठाकुर ने गाबा टेस्ट की अपनी पहली पारी में 123 रनों की साझेदारी निभाई थी. ठाकुर ने 67 रन बनाए थे और सुंदर ने 62 रन बनाए थे. इस पर सैनी ने कहा, "मुझे तो लग रहा था कि जिस हिसाब से उसने पचास रन बनाए, मुझे लग रहा था कि काश वो 100 रन भी बना लेता क्योंकि वो बहुत अच्छा ऑलराउंडर है. दूसरे लोगों से मुझे सीखना अच्छा लगता है."

विश्व के नंबर-2 टेस्ट बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के सामने गेंदबाजी के अनुभव को शेयर करते हुए सैनी ने कहा, "काफी अच्छा अनुभव था क्योंकि वो टेस्ट डेब्यू था और स्मिथ को बॉलिंग करना मुश्किल है और जैसा हमने प्लान किया था और उस हिसाब की बॉलिंग आप करते हैं तो लगता है कि आप अच्छा कर रहे हैं."

यूएई में आईपीएल 2020 खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया टूर पर जाकर अब भारत लौटने के बाद अपने आगे के प्लान के बारे में नवदीप ने कहा, "अभी तो बस यही सोचा है कि परिवार से मिलना है. उसके बाद ये है कि आगे की सीरीज में नाम आना या न आना वो बाद की बात है अहम बात ये है कि आप फिट हों उसके बाद देखें कि आगे क्या करना है. सबसे जरूरी ये है आप फिट रहें."

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने वाले सैनी ने टी20 विश्व कप में खेलने की उम्मीद जताई और कहा, "उम्मीद है कि खेलूंगा क्योंकि फिलहाल ऐसा कुछ सोचा तो नहीं है लेकिन मैं छोटे-छोटे लक्ष्य बनाता हूं जैसे अभी मेरे लिए फिट होना जरूरी है. उसके बाद देखूंगा कि क्या करना है. अभी वनडे और टी-20 सीरीज है उसके बाद आईपीएल आएगा तो वर्ल्ड कप के लिए मेरे पास अभी समय है इसलिए मैं स्टेप बाई स्टेप चलता हूं."

पिछले आईपीएल सीजन आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच के दौरान नवदीप सैनी के जूते की एक फोटो काफी वायरल होने लगी थी. उस जूते पर लिखी बात के बारे में सैनी ने कहा, "मैंने मिचेल स्टार्क की गेंदबाजी देखी थी उसने अपना मनोबल बढ़ाने के लिए वही चीज अपनी कलाई पर लिखी हुई थी. बस ऐसे ही दिमाग में आ गया कि ऐसा कर सकते हैं जिससे आप थोड़ा डाउन भी रहें तो आपको याद आए कि आपको क्या करना है और अब जितने भी जूते बनवाए हैं, उन पर भी वो लिखा हुआ है."

- वर्षा सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details