हैदराबाद : वेस्टइंडीज के खिलाफ कटक में खेले जाने वाले तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर की जगह नवदीप सैनी को शामिल किया गया है.
बीसीसीआई ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि दीपक को दूसरे वनडे मैच के दौरान पीठ के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत थी जिसके चलते उन्हें आराम की सलाह दी गई है ताकि वे इस तकलीफ से जल्द निजाद पाकर टीम में शामिल हो सके. साथ ही उन्होंने कहा है कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी पीठ की जांच कर रही है.
IND vs WI : तीसरे वनडे मैच में चाहर की जगह नवदीप सैनी भारतीय टीम में हुए शामिल
भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे वनडे मुकाबले में दीपक चाहर की जगह नवदीप सैनी को इंडियन टीम में शामिल किया गया है.
saini
ये भी पढ़े- IPL AUCTION 2020 : नीलामी की लिस्ट में 6 नए चेहरे हुए शामिल, अब 338 खिलाड़ियों की लगेगी बोली
भारतीय टीम ने विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में 107 रनों से जीत हासिल कर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है.
पहले मुकाबले में भारत को विंडीज ने 8 विकेट से हराया था. दोनों टीमों के बीच तीसरा और निर्णायक मुकाबला 22 दिसंबर को खेला जाएगा.