दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs WI : तीसरे वनडे मैच में चाहर की जगह नवदीप सैनी भारतीय टीम में हुए शामिल - DEEPAK CHAHAR NEWS

भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे वनडे मुकाबले में दीपक चाहर की जगह नवदीप सैनी को इंडियन टीम में शामिल किया गया है.

saini
saini

By

Published : Dec 19, 2019, 3:13 PM IST

हैदराबाद : वेस्टइंडीज के खिलाफ कटक में खेले जाने वाले तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर की जगह नवदीप सैनी को शामिल किया गया है.

बीसीसीआई ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि दीपक को दूसरे वनडे मैच के दौरान पीठ के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत थी जिसके चलते उन्हें आराम की सलाह दी गई है ताकि वे इस तकलीफ से जल्द निजाद पाकर टीम में शामिल हो सके. साथ ही उन्होंने कहा है कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी पीठ की जांच कर रही है.

दीपक चाहर
अगर नवदीप को अगले वनडे मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है तो ये उनका एकदिवसीय प्रारूप में डेब्यू होगा.

ये भी पढ़े- IPL AUCTION 2020 : नीलामी की लिस्ट में 6 नए चेहरे हुए शामिल, अब 338 खिलाड़ियों की लगेगी बोली

भारतीय टीम ने विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में 107 रनों से जीत हासिल कर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है.

पहले मुकाबले में भारत को विंडीज ने 8 विकेट से हराया था. दोनों टीमों के बीच तीसरा और निर्णायक मुकाबला 22 दिसंबर को खेला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details