हैदराबाद :भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया. मैच के पांचवें दिन चोटिल हुए रविंद्र जडेजा पर संशय बना हुआ था कि वे बल्लेबाजी करने आएंगे या नहीं. हालांकि इसकी जरूरत नहीं पड़ी. वे तैयार हो कर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. ऐसे में तेज गेंदबाज नवदीप सैनी और उनका एक वीडियो सामने आया जो काफी वायरल हो रहा है.
गौरतलब है कि जड्डू के अंगूठे पर चोट लगी है और इस कारण सैनी ने उनके लिए केला छील कर दिया. ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
मैच के पहले दिन जडेजा एक स्टार के रूप में उभरे थे. फिर तीसरे दिन एससीजी में वे चोटिल हो गए. जडेजा ने 37 गेंदों पर 28 रन बनाए थे और वे पहली पारी में नाबाद लौटे थे.