कोलकाता: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाजी कोच आशीष नेहरा ने युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी की तारीफ करते हुए कहा है कि उनमें एक अच्छे गेंदबाज बनने की सभी क्षमता मौजूद है. सैनी ने इस सीजन के 7 मैचों में 4 विकेट झटके हैं.
आपको बता दें सैनी को अंबाती रायडू, ईशांत शर्मा, अक्षर पटेल और ऋषभ पंत के साथ आगामी विश्व कप के लिए स्टैंड बाई की सूची में रखा गया है.
नेहरा ने शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ होने वाले मैच की पूर्वसंध्या पर कहा, 'उनके अंदर एक अच्छा गेंदबाज बनने की सभी क्षमता है. उनके पास गति और उछाल है और सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि फिलहाल उनका मनोबल बढ़ा हुआ है विशेषकर इस प्रारूप (टी20) में क्योंकि ये काफी तेज है."